सिरसा: हिसार से बीजेपी विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों के लेकर बात की. उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की हार पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मंथन करेगा. पार्टी की हार में कई कारण शामिल रहे. हमें विधानसभा चुनाव में जितनी उम्मीद थी उतना रिजल्ट नहीं मिल पाया.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने के सवाल पर कमल गुप्ता ने कहा कि फिलहाल वे इस दौड़ में शामिल नहीं है. पार्टी उन्हें कोई भी जिम्मेदारी देती है तो मंजूर होगी. आज विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर समीक्षा की गई है. इसके साथ ही संगठन के चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में तय होंगे जमीन के मालिक, सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिए निर्देश
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षियों का काम बोलना है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. लोमड़ी ने अंगूर खाने की कोशिश की, जब अंगूर के पास नहीं पहुंची तो लोमड़ी ने कहा अंगूर खट्टे हैं.
उन्होंने 75 पार की बजाए 40 तक सीमित रहने के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर चिंतन करेंगे, पार्टी को ज्यादा उम्मीद थी. लेकिन उतना रिजल्ट नहीं मिल पाया. इस पर शीर्ष नेतृत्व मंथन करेगा. उन्होंने खुद के सीएम बनने की चर्चाओं पर कहा कि ये काम आपका है कुछ भी चला दो.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करों की अब हरियाणा में खैर नहीं, 'विदेशों से गिरफ्तार किए जाएंगे स्मगलर्स'