सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर हर दिन सियासी गर्मी बढ़ रही है. अब इसी कड़ी में हरियाणा की सर्वखाप पंचायत ने ऐलनाबाद में आकर उपचुनाव लड़ रहे अभय सिंह चौटाला को समर्थन दे दिया है. सर्वखाप पंचायत के प्रधान तुलसी ग्रेवाल ने शनिवार को ऐलनाबाद के छाज्जू राम जाट कॉलेज में प्रेस वार्ता कर अभय चौटाला को समर्थन देने का औपचारिक ऐलान किया.
तुलसी ग्रेवाल ने कहा कि अभय सिंह चौटाला ने भाजपा द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन मेें इस्तीफा दिया था. जिससे किसान आंदोलन की मुहिम को भरपूर बल मिला. आज सर्वखाप पंचायत किसानों के हित में इस्तीफा देने पर कर्ज उतारने आई है और ऐलनाबाद की जनता से यह अपील करती है कि किसान विरोधी भाजपा और जजपा गठबंधन को हराने के लिए अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करें. ग्रेवाल ने कहा कि अगर देश और प्रदेश के किसी और सांसद या विधायक ने किसान आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा दिया होता तो सर्वखाप पंचायत उनका भी समर्थन करने जाती.