सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल को उनकी भूमिका नकारात्मक बताते हुए कारण बताओ नोटिस (Show cause notice to Bharat Singh Beniwal) जारी किया था. जिसका जवाब बेनीवाल को एक हफ्ते में देने को कहा गया था. फिलहाल भरत सिंह बेनीवाल ने इस नोटिस का जवाब में अपनी स्तिथि स्पष्ट करते हुए उल्टा कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल (Congress candidate Pawan Beniwal) को ही एक कमजोर उम्मीदवार बताया.
भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को कमजोर नहीं किया है बल्कि पार्टी को पिछले 50 सालों से मजबूत करने का काम किया है. साल 2005 में बिना किसी कांग्रेस के बड़े नेता के स्पोर्ट के मैंने ही 25 साल बाद कांग्रेस को जिताने का काम किया. भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि मैंने कांग्रेस की पूरी मदद की है लोगों से सम्पर्क भी किया. उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें कान में दिक्कत हुई और उन्हें ऑपरेशन करवाने जाना पड़ा, जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई और वे घर पर ही रहे.
ये पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव के नतीजों के बहाने अशोक तंवर ने कांग्रेस और हुड्डा पर साधा निशाना
वहीं भरत सिंह बेनीवाल ने पवन बेनीवाल पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग नए उमीदवार के साथ जुड़ने से हिचक रहे थे. वहीं भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलने से वे नहीं बल्कि कांग्रेस के वोटर नाराज थे. जिन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Congress State President Kumari Selja) को इस बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: अपने गढ़ में भी खिसक रही इनेलो की जमीन? हारकर भी मजबूत हुआ बीजेपी गठबंधन
वहीं भरत सिंह बेनीवाल ने पवन बेनीवाल पर चुनाव प्रबंधन सही नहीं होने के साथ-साथ चुनाव में साधन (गाड़ियां) भी उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया. भरत सिंह ने कहा कि पवन बेनीवाल का कांग्रेस में कुछ नहीं था. उसके दोस्त और रिश्तेदार और वोटर इनेलो और भाजपा में है. भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि पवन बेनीवाल को तो कांग्रेस के लोगों के घर और कांग्रेस के वोटर तक का पता नहीं पता था. ये केवल कांग्रेस के उम्मीदवार की कमजोरी रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP