सिरसा: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा की करारी हार पर प्रतिक्रिया दी है. जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि तीनों पार्टियों ने पंजाब की जनता को झूठे वादे किये थे. जिसके कारण से पंजाब चुनाव में तीनों पार्टियों को करारी हर का सामना करना पड़ा है. पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने बधाई देते हुए कहा कि आप ने जनता का विश्वास जीता है. तभी आम आदमी पार्टी ने इतनी शानदार जीत हासिल की है.
आप सरकार अब पंजाब के विभिन्न मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाए ताकि पंजाब की जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप की सरकार बेअदबी मामले में प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई करेगी और पंजाब में नशे की लत और कर्ज माफी को खत्म करेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल की हार पर कहा कि तीनों पार्टियों ने पंजाब की जनता के साथ झूठे वादे किया थे. जिस कारण से उन्हें हर का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण : HSGPC प्रधान
जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि सिक्खों के नौवें गुरू श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी का 400 साला प्रकाश शताब्दी का गुरपर्व समागम सभी संसार में चड़दीकला के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण यह समागम बड़े स्तर पर मनाने में पिछले समय में रुकावट आई थी, लेकिन इस साल 3 अप्रैल को हरियाणा सरकार की तरफ से 400 साल प्रकाश शताब्दी से पानीपत में मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का यह फैसला ऐतिहासिक है.
वहीं डेरा सच्चा सौदा द्वारा पंजाब चुनाव में राजनीतिक दलों को समर्थन देने पर उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा का कहीं पर भी जनधार नहीं है. सभी राजनीतिक पार्टियों को डेरे की इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर डेरा का वोट बैंक होता तो राम रहीम के समधी हरमिंदर सिंह जस्सी की जमानत जब्त क्यों हुई. भाजपा ने ही वोट बैंक के चलते राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल दी थी. डेरा सच्चा सौदा का कहीं पर भी वोट बैंक नहीं है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP