सिरसा: जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन के लिए मेगा ड्राइव शुरू किया गया है जिसके तहत सिरसा जिले में 29 केंद्रों पर पहले से पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक जिले में कल तक के आंकड़ों के अनुसार 3,961 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
सिरसा के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेश भूषण ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में अब काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी कर्मचारी खुद वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां थी, वो अब दूर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: हरियाणा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में 60 प्रतिशत टारगेट पूरा
उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले में 6,533 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद सभी स्वास्थय कर्मचारियों को लगाई जाएगी जिसके लिए 7,320 वैक्सीन का स्टॉक सिरसा में पहुंच चुका है.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेश भूषण ने बताया कि सिरसा जिले के लिए खुशी की बात है कि अब चौपटा खंड कोरोना मुक्त हो चुका है. फिलहाल चौपटा खंड में अब एक भी पॉजिटिव केस या एक्टिव केस नहीं बचा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इन 9 जिलों में नहीं मिला कोरोना का नया केस, 100 से कम मिले नए मरीज
उन्होंने बताया कि जिले में भी कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में केवल 12 ही एक्टिव के बचे हैं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाएं रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील की ताकि सिरसा को कोरोना मुक्त बनाया जा सकें.सिरसा जिले में अब केवल 12 ही एक्टिव केस बचें हैं.