सिरसा: हरियाणा के सिरसा में किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा (farmer leader Prahlad Singh Bharukheda) पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में किसान नेता को गंभीर चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा अपनी जमीन को देखने के लिए जा रहे थे तभी उन पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया. घायल अवस्था में किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा को सिरसा नागरिक अस्पताल (Sirsa Civil Hospital) में भर्ती कराया गया.
हालत काफी नाजुक होने की वजह से उन्हें फर्स्ट एड देने के बाद हिसार के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. हमले का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा अपनी जमीन को देखने जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने रास्ते में ही उनकी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर लगाकर उन्हें रोक लिया. इसके बाद उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.
इस हमले में प्रहलाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी के अंदर भी काफी तोड़फोड़ की गई. हमले के दौरान घायल हुए किसान नेता खून से लथपथ हो गए थे, उनकी गाड़ी में भी काफी खून पड़ा था. घायल किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा को इलाज के लिए सिरसा के नागरिक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया.
मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि किसान नेता पर जानलेवा हमला (Deadly attack on farmer leader) किया गया है. किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा के काफी चोट लगी है. जांच अधिकारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर इन पर हमला किया गया है. गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है. उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर ब्लड बिखरा हुआ है वहीं बयान के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.