सिरसा: 2019 में कांग्रेस से अलग हुए अशोक तंवर ने नई सियासी पारी की शुरुआत की है. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर ने 'अपना भारत मोर्चा' के नाम से संगठन लॉन्च किया है. 'अपना भारत मोर्चा' का ऐलान अशोक तंवर ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किया. इस जौरान 25 जगहों पर वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. इस मौके पर सिरसा में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कालांवाली नगरपालिका के पूर्व प्रधान जसवीर सिंह ने बताया की अशोक तंवर ने अपना भारत मोर्चा के नाम से एक नए संगठन का आगाज किया हैं. उन्होंने कहा जिस तरह अशोक तंवर ने पहले कांग्रेस को मजबूत बनाया और सिरसा से ही सांसद बने. उसी तरह अशोक तंवर अब अपना भारत मोर्चा को कामयाब करेंगे और मजबूत बनाएंगे.
जसवीर सिंह ने बताया की हम पूर्ण तौर पर अशोक तंवर के साथ हैं. हम सब मिलकर अपना भारत मोर्चा को कामयाब करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर हमें जो कार्यभार सौंपेंगे, उसे हम पूरा करेंगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'
बता दें, पांच साल से अधिक समय तक कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक तंवर ने अपने समर्थकों को 2019 विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित करने के बाद पार्टी छोड़ को अलविदा कह दिया था. अब ये माना जा रहा है कि वो हरियाणा में दलित वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे और कांग्रेस और बीजेपी के अलावा एक नया विकल्प लोगों के सामने होगा.