सिरसा: पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में कहा गया है कि जो भी पराली जलाएगा और अगर उसके पास शस्त्र लाइसेंस हैं तो उन्हें रद्द किया जाएगा. ये जानकारी सिरसा के उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने दी. डीसी ने कहा कि सिरसा में करीब 40 लोगों के खिलाफ पराली जलाने का मामला दर्ज किया है.
'पराली भी प्रदूषण का एक कारण है'
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि एक निर्देश जारी किया गया है. उनका कहना है कि आज आबो हवा कितनी खराब हो रही है. लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि पराली भी प्रदूषण का एक मुख्य कारण है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली जिम्मेदार नहीं, किसानों को ज़बरदस्ती बनाया जा रहा विलेन!
'पराली जलाई तो शस्त्र लाइसेंस होगा रद्द'
उन्होंने कहा कि अब जो लोग पराली जला रहे हैं और कानून की पालना नहीं करते उनके पास जो शस्त्र लाइसेंस हैं उन्हें प्रशासन रद्द कर देगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में अब तक पराली जलाने वाले 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर उन 40 लोगों में से किसी के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उन्हें रद्द किया जाएगा.
हरियाणा में पराली जलाने के मामले
हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में वैसे तो अब कमी आ रही है. लेकिन इस 25 सितम्बर से 4 नवंबर के आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा के सिर्फ 6 जिलों में पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें अंबाला, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र शामिल हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो इन शहरों का एक्यूआई दिल्ली के शहरों से बेहतर है.