ETV Bharat / state

सिरसा: हथियारबंद हमलावरों ने किया पार्षद के घर हमला, दो गिरफ्तार - हमला सिरसा पार्षद घर हमला

थेहड़ मोहल्ले की महिला नगर पार्षद बलजीत कौर के घर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, पार्षद के पति की तरफ से शिकायत भी दर्ज की गई है, वहीं आरोपी पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है, आरोपी पक्ष ने भी मामले में जांच की मांग की है.

armed-attackers-attacked-sirsa-thehar-councilor-house-two-arrested
सिरसा: हथियारबंद हमलावरों ने किया पार्षद के घर हमला
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 11:07 PM IST

सिरसा: जिले के थेहड़ मोहल्ले की महिला नगर पार्षद बलजीत कौर पर हमले की खबर सामने आ रही है. आरोप है कि पार्षद के घर पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला बोल दिया. इन लोगों ने नगर पार्षद के घर पर पथराव भी किया.

बताया जा रहा है कि हमलावर आस-पास के ही हैं. सभी लोगों ने नकाब भी पहने हुए थे. हमले की वीडियो घर पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. नगर पार्षद और उसके परिजनों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सिरसा पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

हथियारबंद हमलावरों ने किया पार्षद के घर हमला, देखिए वीडियो

वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मीडिया से बात करते हुए नगर पार्षद बलजीत कौर और उसके पति हरदास उर्फ रिंकू ने आरोप लगाया कि जयकिशोर और बलदेवराज नाम के लोगों ने उनके परिवार पर हमला करवाने की संभावना है.

रंजिश के तहत हुआ है हमला- हरदास

उन्होंने कहा कि मेरे घर पर साजिश के तहत हमला किया गया है, जिसकी तुरंत प्रभाव से जांच की जानी चाहिए और जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिरसा की नगर परिषद में 27 लाख रुपए का गबन पाया गया, जिसकी विजिलेंस जांच चल रही थी. इसके बाद मामला ग्रीवेंस कमेटी में चला गया, लेकिन जिस दिन सुनवाई होनी थी, उस दिन मीटिंग लेने के लिए स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज नहीं आए.

उसके बाद कुछ लोग उसने रंजिश रखने लग गए और उसी साजिश के तहत उनपर और उसके परिवार पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की और प्रोटेक्शन पॉलिसी के तहत उन्हें सरकारी सुरक्षा के तहत एक गनमैन मिला हुआ है, लेकिन कुछ लोग उनके गनमैन को भी हटवाना चाहते हैं. हरदास रिंकू ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हमने नहीं करवाया हमला- बलदेव सिंह

आरोपी पक्ष बलदेव सिंह ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि हरदास सिंह उर्फ रिंकू के घर पर हुए हमले में उनका कोई लेना देना नहीं है. यह हमला उन्होंने नहीं करवाया है. बलदेव सिंह ने भी मामले की जांच की मांग की है.

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार- डीएसपी

वहीं सिरसा के डीएसपी हेड क्वार्टर आर्यन चौधरी ने बताया कि नगर पार्षद के घर पर हुए हमले के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन तनाव के बीच गडकरी ने कहा- बॉर्डर इलाकों में सड़कों का काम हुआ तेज

सिरसा: जिले के थेहड़ मोहल्ले की महिला नगर पार्षद बलजीत कौर पर हमले की खबर सामने आ रही है. आरोप है कि पार्षद के घर पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला बोल दिया. इन लोगों ने नगर पार्षद के घर पर पथराव भी किया.

बताया जा रहा है कि हमलावर आस-पास के ही हैं. सभी लोगों ने नकाब भी पहने हुए थे. हमले की वीडियो घर पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. नगर पार्षद और उसके परिजनों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सिरसा पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

हथियारबंद हमलावरों ने किया पार्षद के घर हमला, देखिए वीडियो

वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मीडिया से बात करते हुए नगर पार्षद बलजीत कौर और उसके पति हरदास उर्फ रिंकू ने आरोप लगाया कि जयकिशोर और बलदेवराज नाम के लोगों ने उनके परिवार पर हमला करवाने की संभावना है.

रंजिश के तहत हुआ है हमला- हरदास

उन्होंने कहा कि मेरे घर पर साजिश के तहत हमला किया गया है, जिसकी तुरंत प्रभाव से जांच की जानी चाहिए और जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिरसा की नगर परिषद में 27 लाख रुपए का गबन पाया गया, जिसकी विजिलेंस जांच चल रही थी. इसके बाद मामला ग्रीवेंस कमेटी में चला गया, लेकिन जिस दिन सुनवाई होनी थी, उस दिन मीटिंग लेने के लिए स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज नहीं आए.

उसके बाद कुछ लोग उसने रंजिश रखने लग गए और उसी साजिश के तहत उनपर और उसके परिवार पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की और प्रोटेक्शन पॉलिसी के तहत उन्हें सरकारी सुरक्षा के तहत एक गनमैन मिला हुआ है, लेकिन कुछ लोग उनके गनमैन को भी हटवाना चाहते हैं. हरदास रिंकू ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हमने नहीं करवाया हमला- बलदेव सिंह

आरोपी पक्ष बलदेव सिंह ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि हरदास सिंह उर्फ रिंकू के घर पर हुए हमले में उनका कोई लेना देना नहीं है. यह हमला उन्होंने नहीं करवाया है. बलदेव सिंह ने भी मामले की जांच की मांग की है.

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार- डीएसपी

वहीं सिरसा के डीएसपी हेड क्वार्टर आर्यन चौधरी ने बताया कि नगर पार्षद के घर पर हुए हमले के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन तनाव के बीच गडकरी ने कहा- बॉर्डर इलाकों में सड़कों का काम हुआ तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.