सिरसा: होटल मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में जाने-माने हरियाणवी बॉक्सर जय भगवान पर गाज गिरी है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर को आदेश दे दिए हैं.
अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर है आरोपी इंस्पेक्टर
जय भगवान अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर है. वो 2 बार एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया था. जय भगवान को स्पोर्टस कोटे के तहत इंस्पेक्टर का पद मिला है.
![BOXER JAI BHAGWAAN](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3591540_gd.jpg)
होटल मैनेजर ने की थी शिकायत
होटल मैनेजर ने जयभगवान पर मारपीट और वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगाया था. पीड़ित मैनेजर ने पुलिस से की शिकायत में बताया था कि जयभगवान एक महिला के साथ उसके होटल में कमरा बुक करने आये थे. जब पीड़ित ने दोनों के आईडी कार्ड मांगे तो इस पर जयभगवान भड़क गये और उन्होंने मैनेजर के साथ मारपीट की.
![Arjun Award boxer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3591540_fg.jpg)
जयभगवान के खिलाफ जांच के आदेश
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि फिलहाल जय भगवान को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.