ETV Bharat / state

हिसार लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने सिरसा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला - सिरसा किसानों का प्रदर्शन

हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को किसानों ने हिसार में किसानों में महिलाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की.

angry-farmers-from-hisar-lathicharge-burnt-effigy-of-chief-minister-manohar-lal-in-sirsa
हिसार लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने सिरसा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:36 PM IST

सिरसा: हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को किसानों ने दोपहर बाद किसान चौक पर एकत्रित होकर रोष जाहिर किया और हिसार में किसानों में महिलाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की.

किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भैरूखेड़ा ने कहा कि लगातार सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

हिसार लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने सिरसा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

किसान नेता ने कहा कि हिसार में मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे थे और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जता रहे थे. लेकिन पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए किसानों में महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

उन्होंने कहा कि शहर में लॉकडाउन में धारा 144 लगी है और कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री और विधायक नियमों की पालना नहीं करते हुए सैकड़ों की भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों के साथ किसी भी तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रोहतक के सांपला में धू-धू कर जली कार, वक्त रहते ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

सिरसा: हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को किसानों ने दोपहर बाद किसान चौक पर एकत्रित होकर रोष जाहिर किया और हिसार में किसानों में महिलाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की.

किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भैरूखेड़ा ने कहा कि लगातार सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

हिसार लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने सिरसा में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

किसान नेता ने कहा कि हिसार में मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे थे और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जता रहे थे. लेकिन पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए किसानों में महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

उन्होंने कहा कि शहर में लॉकडाउन में धारा 144 लगी है और कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री और विधायक नियमों की पालना नहीं करते हुए सैकड़ों की भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों के साथ किसी भी तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रोहतक के सांपला में धू-धू कर जली कार, वक्त रहते ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.