सिरसा: आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदर्शन करते हुए डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने पहुंची. हलांकि इस दौरान यहां तैनात सुरक्षा बल से कर्मचारियों की धक्का-मुक्की हो (Anganwadi workers protest in Sirsa) गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा डिप्टी सीएम के आवास की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बन्द कर दिया गया. रास्ता बंद देख आंगनवाड़ी वर्कर ने बैरीकेड्स तोड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई.
आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांग और मुद्दों को लेकर पिछले करीब 18 दिनों से लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रही हैं. 18 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी सुध लेने के लिए अभी तक कोई भी प्रशासन का अधिकारी नही पहुंचा है. प्रशासन के इस रवैये से मजबूर होकर शनिवार को आंगनवाड़ी वर्करों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर का घेराव करने का फैसला किया. इसके बाद आंगनवाड़ी वर्कर लघु सचिवालय से चलकर बाबा भूमणशाह चौक पर बने डिप्टी सीएम के आवास स्थान की ओर रवाना हुए. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा डिप्टी सीएम के आवास की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर बन्द कर दिया. आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन हरियाणा की प्रधान कृष्णा दहिया ने बताया कि पिछले करीबन 18 दिनों से पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांग और मुद्दों को लेकर धरने पर हैं. उन्होंने बताया की सिरसा के लघु सचिवालय में हमारा धरना चल रहा है. हमारे विभाग के अधिकारी उपायुक्त के बिल्कुल बगल में हैं लेकिन हमारी सुध लेने के लिए अभी तक कोई नही आया है. कृष्णा दहिया ने बताया की डिप्टी सीएम हमारे सिरसा जिले से ही हैं. हमें आशा है कि हम यदि उनके आगे अपनी मांगों को रखेंगे तो हमारी सुनवाई होगी. हमने इसकी कोशिश भी की लेकिन डिप्टी सीएम भी आंगनवाड़ी वर्करों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कृष्णा दहिया ने कहा कि आज डिप्टी सीएम को यह ध्यान दिलाने के लिए आज हम उनके आवास का घेराव करने आए हैं. यहां भी पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर हमारा रास्ता रोका दिया गया. हमें आगे नही जाने दिया जा रहा है. जिला प्रधान ने बताया की हमने शासन व प्रशासन को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया है यदि हमारी मांगे मानी गई तो ठीक है नहीं तो आने वाले सोमवार के दिन जिस प्रकार किसानों ने प्रशासन को अपना दमखम दिखाया था उसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर भी अपना महिला सशक्तिकरण दिखाएंगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP