सिरसा: 7 अक्टूबर से किसान आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को सिरसा से पंजाब राजस्थान को जाने वाले नेशनल हाईवे को किसानों द्वारा जाम किया गया. अब धीरे-धीरे किसानों के आंदोलन के साथ स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. गुरुवार को नेशनल हाइवे-9 साहुवाला में 22 रोडी स्टूडेंट संगठन के छात्र किसानों का समर्थन करने पहुंचे.
इस मौके पर 22 रोडी ग्रुप के प्रधान अमृतपाल सिंह ने बताया कि हम किसानों के बच्चे हैं और स्टूडेंट संगठन ही नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर भी किसानों को समर्थन दे रहे हैं. इसीलिए हमारे छात्र संगठन को किसानों का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि यह किसी एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है सभी की सांझी लड़ाई है. इस लड़ाई को जीतने के लिए समाज के हर वर्ग को किसानों का साथ देना पड़ेगा.
छात्र नेता अमृतपाल सिंह ने अपील की प्रदेश में जितने भी स्टूडेंट संगठन हैं. जहां भी किसानों का धरना चल रहा है. उनके धरने को समर्थन दें, क्योकि होश का काम हमारे बुजुर्ग करेंगे और जोश का काम हम युथ करेंगे.
ये भी पढ़िए: 2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी