ETV Bharat / state

सिरसा: नियमों और शर्तों के साथ खुले धार्मिक स्थल, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:45 AM IST

अनलॉक-1 में रियायतों का दूसरा दौर शुरू हो गया है. जिसके तहत सिरसा में सभी धार्मिक स्थल खुल गए हैं. मंदिरों में नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है.

All religious places have opened in Sirsa
All religious places have opened in Sirsa

सिरसा: अनलॉक-1 में रियायतों का दूसरा दौर शुरू हो गया है. लॉकडाउन में बंद रहे देशभर के हजारों धार्मिक स्थल सोमवार से खुल गए हैं. सिरसा में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आवागमन शुरू हो गया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से नियमों की सख्ती से पालना की जा रही है. किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

मंदिर में जाने से पहले भक्तों के मास्क पहनाया जा रहा है. इसके बाद उनके हाथों को सैनिजाइज कर उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. सिरसा में मंदिर रोजाना सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. करीब ढाई महीने बाद मंदिर खुलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

नियमों और शर्तों के साथ खुले धार्मिक स्थल

मन्दिर के पुजारी का कहना है कि यहां सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. ना किसी तरह का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है और ना ही प्रसाद वितरण किया जा रहा है. यहां सिर्फ लोग दर्शन के लिए ही आ रहे हैं. भक्तों ने कहा कि ढाई महीने बाद भगवान के दर्शन मिलने से वो काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

आपको बता दें कि धर्मस्थलों के अलावा सोमवार से होटल, सैलून, रेस्टोरेंट भी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. सोमवार से मॉल और रेस्त्रां खोले जाएंगे. जिसके लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

सिरसा: अनलॉक-1 में रियायतों का दूसरा दौर शुरू हो गया है. लॉकडाउन में बंद रहे देशभर के हजारों धार्मिक स्थल सोमवार से खुल गए हैं. सिरसा में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आवागमन शुरू हो गया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से नियमों की सख्ती से पालना की जा रही है. किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

मंदिर में जाने से पहले भक्तों के मास्क पहनाया जा रहा है. इसके बाद उनके हाथों को सैनिजाइज कर उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. सिरसा में मंदिर रोजाना सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. करीब ढाई महीने बाद मंदिर खुलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

नियमों और शर्तों के साथ खुले धार्मिक स्थल

मन्दिर के पुजारी का कहना है कि यहां सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. ना किसी तरह का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है और ना ही प्रसाद वितरण किया जा रहा है. यहां सिर्फ लोग दर्शन के लिए ही आ रहे हैं. भक्तों ने कहा कि ढाई महीने बाद भगवान के दर्शन मिलने से वो काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें- धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

आपको बता दें कि धर्मस्थलों के अलावा सोमवार से होटल, सैलून, रेस्टोरेंट भी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है. सोमवार से मॉल और रेस्त्रां खोले जाएंगे. जिसके लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.