सिरसा: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने गुरुवार को अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बरोदा उपचुनाव हारने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बरोदा की सीट पहले से ही कांग्रेस के खाते में थी, लेकिन वो किस आधार पर कहते हैं कि इस उपचुनाव के बाद गठबंधन सरकार टूट जाएगी ये वो ही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये बात तो एक विधायक वाली पार्टी भी कहते हैं कि उपचुनाव के बाद गठबंधन सरकार टूट जाएगी.
ये भी पढ़िए: दो बड़े वादे पूरा करके जेजेपी ने साधे महिला और युवा वोट, ऐसे बदलेगी हरियाणा की सियासत
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस उपचुनाव में जेजेपी चुनाव नहीं लड़ रही थी, बल्कि बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन कर रही थी. यही वजह है कि पिछली बार की तुलना में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि हार के कई कारण हो सकते हैं, जिस पर दोनों पार्टियों के नेता चिंतन और विचार विमर्श करेंगे.