सिरसा: हरियाणा के सिरसा जनता भवन में जेजेपी की ज़िला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया. अजय सिंह चौटाला आज जनता भवन रोड जिला स्तरीय कार्यकर्ता की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान अजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत की और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बयान पर पलटवार कर दिया और नेता जी कुछ ऐसा कह गए जिससे प्रदेश में सियासी बवाल बरपना शुरू हो गया है.
देवेंद्र बबली को अजय चौटाला का जवाब: अजय चौटाला ने देवेंद्र बबली पर पलटवार किया और बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकारें संगठन से चला करती है. संगठन से ही सरकार बनती है और संगठन से ही सरकारें चलती भी हैं. उस पागल को सोचना चाहिए, संगठन से ही सरकार चलती है, संगठन से ही सरकार चलती हैं. सरकार से कभी संगठन नहीं बना करते. दरअसल, बीते सोमवार को पंचायत मंत्री ने सरपंचों के साथ ई टेंडरिंग के मुद्दे पर बैठक की. हालांकि इस बैठक में कोई हल नहीं निकला.
देवेंद्र बबली की अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत: बीते सोमवार बैठक के बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अजय चौटाला और ओपी धनखड़ द्वारा दिये गये एक बयान के जवाब में नसीहत देते हुए कहा था, कि वो संगठन के लोग है और वो संगठन संभाले. सरकार हम चला रहे हैं सरकार चलाने के लिये हम चुने गये हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमें जिम्मेदारी दी है. हरियाणा में सरकार सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मार्ग दर्शन में चल रही है.
पार्टी कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र: वहीं, आज अजय चौटाला ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग संगठन को प्रभावी और मजबूत बनाने के लिये और उसे बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिये ये बैठक की गई थी. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया गया है कि संगठन को बूध स्तर पर मजबूती से पहुंचाना है. इसके अलावा ये बैठक दिग्विजय चौटाला की शादी का निमंत्रण देने के लिये भी बुलाई गई थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर बीजेपी के ये नेता आमने-सामने, देखें ये खास रिपोर्ट
'टेंडरिंग पर पुर्नविचार जरूरी': अजय चौटाला ने ई टेंडरिंग मामले पर कहा कि इसको लेकर प्रदेश के अंदर बैठक की जा रही है. पहली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की वार्ता भी की जाएगी और मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी के ज्यादातर विधायक चाहते हैं कि ई टेंडरिंग पर बातचीत हो दोबारा इस स्कीम पर विचार किया जाए और हम भी ऐसा ही चाहते हैं. उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर गठबंध जब प्रदेश में है तो गठबंधन में ही चुनाव लड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ई-टेंडरिंग पर अजय चौटाला और ओपी धनखड़ को देवेंद्र बबली की दो टूक, 'संगठन के लोग संगठन चलाएं, सरकार हमने चलानी है'