ETV Bharat / state

सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लगाई लापरवाह अधिकारियों की क्लास - सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति (Grievance Redressal Committee meeting in Sirsa) की बैठक ली. जिसमें कृषि मंत्री ने लोगों की शिकायतों सुनकर उनका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं मंत्री ने इस दौरान लापरवाह अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

Grievance Redressal Committee meeting in Sirsa
सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:41 PM IST

मंत्री जेपी दलाल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली.

सिरसा: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल बुधवार को सिरसा पहुंचे. कृषि मंत्री यहां पंचायत भवन सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 16 शिकायतें सुनीं. इस दौरान मंत्री जेपी दलाल ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. उन्होंने सिरसा 3 मामलों की जांच सिरसा विजिलेंस और स्टेट विजिलेंस को करने के आदेश दिए.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हुड्डा की साइट पर अवैध निर्माण कर रजिस्ट्री करवाकर बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही स्टेट विजिलेंस से इस मामले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं. मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस मामले में कई अधिकारियों के शामिल होने की भी संभावना है. गलत कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट की तरह ही हरियाणा का बजट भी बेमिसाल होगा.

पढ़ें: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छात्राओं ने महिला विरोधी सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे, जानिए क्या है पूरा मामला

हरियाणा के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विधायकों और सभी मंत्रियों से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रयास कर रही हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा का बजट भी किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भाजपा चुनाव के लिए तैयार है.

वहीं, कांग्रेस पिछले कई सालों से प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव भी नहीं करवा पाई है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और उसके बाद कुमारी शैलजा ने भी हरियाणा कांग्रेस को संभाला था. लेकिन हुड्डा ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं होने दिया. इस दौरान सिरसा में पिछले 1 महीने से चल रहे किसानों के धरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि सिरसा के किसानों को हरियाणा में सबसे ज्यादा बीमा दिया गया है.

पढ़ें: हरियाणा में 2025 तक पूर्ण रूप से लागू होगी नई शिक्षा नीति: सीएम मनोहर लाल

धरना दे रहे किसानों को कृषि मंत्री का आश्वासन: कृषि मंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों ने करीब एक हजार करोड़ रुपए सिरसा जिले के किसानों को दिया है. हरियाणा में बीमा कंपनियां मुनाफे में नहीं, बल्कि घाटे में ही हैं. हरियाणा में किसानों को 6 हजार करोड़ का बीमा क्लेम सरकार दिलवा चुकी है. इस दौरान खरीफ 2020 की खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात की.

किसानों और कृषि मंत्री के बीच कई मांगों को लेकर चर्चा हुई. कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि ये मामला रेवन्यू विभाग का है, इसलिए पहले वे इस विषय में बात करेंगे. वहीं, किसान भी इस बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए. हालांकि उन्होंने कहा कि बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इसके साथ ही किसानों ने धरना भी जारी रखने की बात कही है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी मुख्य मांग खराब हुई फसलों का मुआवजा है. यह 258 करोड़ में से 193 करोड़ बकाया है. लखविंदर ने कहा कि मंत्री ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मंत्री जेपी दलाल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली.

सिरसा: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल बुधवार को सिरसा पहुंचे. कृषि मंत्री यहां पंचायत भवन सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 16 शिकायतें सुनीं. इस दौरान मंत्री जेपी दलाल ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. उन्होंने सिरसा 3 मामलों की जांच सिरसा विजिलेंस और स्टेट विजिलेंस को करने के आदेश दिए.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हुड्डा की साइट पर अवैध निर्माण कर रजिस्ट्री करवाकर बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही स्टेट विजिलेंस से इस मामले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं. मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस मामले में कई अधिकारियों के शामिल होने की भी संभावना है. गलत कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट की तरह ही हरियाणा का बजट भी बेमिसाल होगा.

पढ़ें: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छात्राओं ने महिला विरोधी सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे, जानिए क्या है पूरा मामला

हरियाणा के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विधायकों और सभी मंत्रियों से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रयास कर रही हैं. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा का बजट भी किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भाजपा चुनाव के लिए तैयार है.

वहीं, कांग्रेस पिछले कई सालों से प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव भी नहीं करवा पाई है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और उसके बाद कुमारी शैलजा ने भी हरियाणा कांग्रेस को संभाला था. लेकिन हुड्डा ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं होने दिया. इस दौरान सिरसा में पिछले 1 महीने से चल रहे किसानों के धरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि सिरसा के किसानों को हरियाणा में सबसे ज्यादा बीमा दिया गया है.

पढ़ें: हरियाणा में 2025 तक पूर्ण रूप से लागू होगी नई शिक्षा नीति: सीएम मनोहर लाल

धरना दे रहे किसानों को कृषि मंत्री का आश्वासन: कृषि मंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों ने करीब एक हजार करोड़ रुपए सिरसा जिले के किसानों को दिया है. हरियाणा में बीमा कंपनियां मुनाफे में नहीं, बल्कि घाटे में ही हैं. हरियाणा में किसानों को 6 हजार करोड़ का बीमा क्लेम सरकार दिलवा चुकी है. इस दौरान खरीफ 2020 की खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात की.

किसानों और कृषि मंत्री के बीच कई मांगों को लेकर चर्चा हुई. कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि ये मामला रेवन्यू विभाग का है, इसलिए पहले वे इस विषय में बात करेंगे. वहीं, किसान भी इस बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए. हालांकि उन्होंने कहा कि बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. इसके साथ ही किसानों ने धरना भी जारी रखने की बात कही है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी मुख्य मांग खराब हुई फसलों का मुआवजा है. यह 258 करोड़ में से 193 करोड़ बकाया है. लखविंदर ने कहा कि मंत्री ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.