सिरसा: लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है और सभी राज्यों में प्रशासन की बैठकों का दौर शुरु हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार के दिन भी बैठक बुलाई गई. बैठक में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें इस बैठक की अध्यक्षता जिले के डीसी प्रभजोत सिंह ने की. बैठक में चुनावों को लेकर राज्यों के अधिकारियों में बहतर ताल मेल बनाने पर चर्चा हुई. साथ ही चुनाव के दौरान गैरकानूनी गतिविधियो को रोकने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस बैठक में हरियाणा के 3 जिले, पंजाब के 5 जिले और राजस्थान के 1 जिले के अधिकारी पहुंचे. बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीसी प्रभजोत सिंह ने बैठक में तीनों राज्यों के अधिकारियों में बहतर ताल मेल बनाने पर चर्चा हुई. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में कहां कहां नाके लगाए जाएंगे इस पर बात की गई.
उन्होंने बताया कि इस बैठक में एक वाटस ऐप ग्रुप बनाने की बात रखी ताकि सभी अधिकारी एक दुसरे से आसानी से संपंर्क बना सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब और नकदी पर भी प्रशासन की पैनी नजर होगी.