ETV Bharat / state

कालांवाली में जग्गा गैंगेस्टर के साथियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, बलकार सिंह घायल - कालांवाली में जग्गा गैंगेस्टर

सिरसा के कालांवाली में जग्गा गैंगस्टर के साथियों और पुलिस में मुठभेड़ में बलकार सिंह उर्फ जगतार इस मुठभेड़ में घायल हो गया है. सीआईए डबवाली उसे पकड़ कर इलाज के लिए सिरसा (Balkar Singh and police encounter in Kalanwali) ले गई. कालांवाली के तख्तमल और ताऊआना रोड पर मुठभेड़ हुई.

Balkar Singh and police encounter in Kalanwali
कालांवाली के तख्तमल और ताऊआना रोड पर मुठभेड़
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:21 PM IST

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के कालांवाली में जग्गा गैंगस्टर के साथियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई. शाम साढ़े 6 बजे हुई इस मुठभेड़ में सिरसा पुलिस ने जग्गा तख्तमल के एक साथी बलकार सिंह उर्फ जगतार को पकड़ लिया. उसके पांव में गोली लगी है. सीआईए डबवाली उसे पकड़ कर इलाज के लिए सिरसा ले गई. कालांवाली के तख्तमल और ताऊआना रोड पर मुठभेड़ हुई.

बलकार सिंह के साथ कितने लोग थे अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बलकार सिंह पर हत्या और हत्या के प्रयास के कुल 8 मामले दर्ज है और बलकार सिंह जग्गा सिंह का खास आदमी माना जाता है. जग्गा सिंह ने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. बता दे कि बीते सोमवार को सिरसा के कालांवाली में दो पक्षों में गोलियां चली थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और इस हमले में दो लोग घायल भी थे. हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फ़िलहाल पुलिस जग्गा सिंह और उसके साथियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है. बीते सोमवार को कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू, बीरेंद्र उर्फ दीपू, अमनदीप उर्फ काला, परमजीत उर्फ जग्गा, रजत सिरसा कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे. जब दोपहर 3 बजे वे वापस कालांवाली को लौट रहे थे. पांचों युवक जब कालांवाली के देसूमलकाना रोड पर आए तो सामने से स्कार्पियो ने आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: कालांवाली गोलीकांड: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, फायरिंग करते दिखाई दे रहे लोग

दोनों ओर से करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई. इस हमले में यूनियन प्रधान दीपक, बीरेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि अमनदीप, परमजीत घायल हो गए. उनके पेट और हाथ में गोली लगी है. मृतक दीपक पर 10 और घायलों पर लड़ाई झगड़े के केस दर्ज है. गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने इस हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली. जिसमें लिखा था कि आज तारीख 16 जनवरी जो की कालांवाली में मर्डर हुए है. कोई भी कालांवाली में गुंडागर्दी करेगा तो अपनी मौत का जिम्मेदार वह खुद होगा.

ये भी पढ़ें: सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के कालांवाली में जग्गा गैंगस्टर के साथियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई. शाम साढ़े 6 बजे हुई इस मुठभेड़ में सिरसा पुलिस ने जग्गा तख्तमल के एक साथी बलकार सिंह उर्फ जगतार को पकड़ लिया. उसके पांव में गोली लगी है. सीआईए डबवाली उसे पकड़ कर इलाज के लिए सिरसा ले गई. कालांवाली के तख्तमल और ताऊआना रोड पर मुठभेड़ हुई.

बलकार सिंह के साथ कितने लोग थे अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बलकार सिंह पर हत्या और हत्या के प्रयास के कुल 8 मामले दर्ज है और बलकार सिंह जग्गा सिंह का खास आदमी माना जाता है. जग्गा सिंह ने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. बता दे कि बीते सोमवार को सिरसा के कालांवाली में दो पक्षों में गोलियां चली थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और इस हमले में दो लोग घायल भी थे. हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फ़िलहाल पुलिस जग्गा सिंह और उसके साथियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है. बीते सोमवार को कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू, बीरेंद्र उर्फ दीपू, अमनदीप उर्फ काला, परमजीत उर्फ जग्गा, रजत सिरसा कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे. जब दोपहर 3 बजे वे वापस कालांवाली को लौट रहे थे. पांचों युवक जब कालांवाली के देसूमलकाना रोड पर आए तो सामने से स्कार्पियो ने आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: कालांवाली गोलीकांड: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, फायरिंग करते दिखाई दे रहे लोग

दोनों ओर से करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई. इस हमले में यूनियन प्रधान दीपक, बीरेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि अमनदीप, परमजीत घायल हो गए. उनके पेट और हाथ में गोली लगी है. मृतक दीपक पर 10 और घायलों पर लड़ाई झगड़े के केस दर्ज है. गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने इस हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली. जिसमें लिखा था कि आज तारीख 16 जनवरी जो की कालांवाली में मर्डर हुए है. कोई भी कालांवाली में गुंडागर्दी करेगा तो अपनी मौत का जिम्मेदार वह खुद होगा.

ये भी पढ़ें: सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.