सिरसा: सिरसा पुलिस के सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल सिंह की टीम ने नाइट डॉमिनेशन के दौरान गांव हस्सु से एक अवैध 315 बोर पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल ने बताय कि एक टीम एएसआई रामफल के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान कालांवाली से हस्सू की तरफ़ जा रही थी कि बस अड्डा गांव हस्सु की तरफ से एक लड़का आता दिखाई दिया. जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़कर जाने लगा तो सीआईए की टीम ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध 315 बोर की पिस्तौल मिली.
जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना कालांवाली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला ने हकीम पर लगाया बलात्कार का आरोप