ETV Bharat / state

चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर हरियाणा के बिजली मंत्री का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस नेताओं पर लग रहे टिकट बेचने के आरोप - हरियाणा पॉलिटिकल न्यूज

Accusations Against Congress Leaders: हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. तीन राज्यों में कांग्रेस की हार हुई है. सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस को सफलता मिली है. बीजेपी नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. हरियाणा के बिजली मंत्री ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कमलनाथ पर चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लग रहा है.

allegation-of-selling-tickets-in-election
कांग्रेस नेताओं पर लग रहे टिकट बेचने के आरोप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 5:00 PM IST

सिरसा: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस में लीडरशिप की कमी है. कमजोर नेतृत्व के कारण कांग्रेस की इतनी करारी हार हुई है. टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में बड़े पैमाने गड़बड़ी हुई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने टिकट देने में मनमानी की है. हालत ये है कि बड़े नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लग रहा है.

बिजली मंत्री का बड़ा बयान: सिरसा में मीडिया से बात करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर बयान दिया है. चौटाला का कहना है कि कांग्रेस की करारी हार के पीछे बड़े नेताओं द्वारा मनमाने तरीके से टिकट का वितरण करना है. चौटाला ने कहा है कि टिकट वितरण में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी हुई है. चौटाला ने यहां तक कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कमलनाथ पर चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लग रहा है. अपने-अपने लोगों को टिकट दिलाने के चक्कर में कांग्रेस का बंटाधार हुआ है.

कांग्रेस का वजूद खत्म: रणजीत सिंह चौटाला के अनुसार कांग्रेस में लीडरशिप कमजोर हो गयी है. चौटाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने घर में मजबूत नहीं होगा और बाहर क्या मजबूत हो सकता है. चौटाला के अनुसार हाल के चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को जनता ने वोट दिया है. बीजेपी को जनता ने एकतरफा वोट किया है. नरेन्द्र मोदी के सामने कोई विपक्ष नहीं है. चौटाला के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीटों पर विजय हासिल करेगी. वहीं चौटाला ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर विजय होगी.

शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार तैयार: रणजीत सिंह चौटाला ने 15 दिसंबर से होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि सरकार की पूरी तैयारी है. विपक्ष के हर सवाल का सरकार जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगें.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले - हरियाणा से लगी राजस्थान की सीटों पर जीती कांग्रेस, आने वाला विधानसभा चुनाव भी करेंगे फतह

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय में किया सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन, ठोस कचरा तौल में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

सिरसा: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस में लीडरशिप की कमी है. कमजोर नेतृत्व के कारण कांग्रेस की इतनी करारी हार हुई है. टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में बड़े पैमाने गड़बड़ी हुई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने टिकट देने में मनमानी की है. हालत ये है कि बड़े नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लग रहा है.

बिजली मंत्री का बड़ा बयान: सिरसा में मीडिया से बात करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर बयान दिया है. चौटाला का कहना है कि कांग्रेस की करारी हार के पीछे बड़े नेताओं द्वारा मनमाने तरीके से टिकट का वितरण करना है. चौटाला ने कहा है कि टिकट वितरण में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी हुई है. चौटाला ने यहां तक कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कमलनाथ पर चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लग रहा है. अपने-अपने लोगों को टिकट दिलाने के चक्कर में कांग्रेस का बंटाधार हुआ है.

कांग्रेस का वजूद खत्म: रणजीत सिंह चौटाला के अनुसार कांग्रेस में लीडरशिप कमजोर हो गयी है. चौटाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने घर में मजबूत नहीं होगा और बाहर क्या मजबूत हो सकता है. चौटाला के अनुसार हाल के चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को जनता ने वोट दिया है. बीजेपी को जनता ने एकतरफा वोट किया है. नरेन्द्र मोदी के सामने कोई विपक्ष नहीं है. चौटाला के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीटों पर विजय हासिल करेगी. वहीं चौटाला ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर विजय होगी.

शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार तैयार: रणजीत सिंह चौटाला ने 15 दिसंबर से होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि सरकार की पूरी तैयारी है. विपक्ष के हर सवाल का सरकार जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगें.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले - हरियाणा से लगी राजस्थान की सीटों पर जीती कांग्रेस, आने वाला विधानसभा चुनाव भी करेंगे फतह

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय में किया सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन, ठोस कचरा तौल में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.