सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला सिरसा के गांव दड़बा पहुंच कर पार्टी के लिए वोटों की अपील की. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज जिस तरह नशा बढ़ता जा रहा है. जिससे युवा वर्ग इसकी दलदल में बुरी तरह फंसता जा रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे.
नशे को बताया प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा
मीडिया से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज का सबसे बड़ा मुद्दा नशा है. ये केवल एक गांव का नहीं बल्कि पूरे जिले के अलग-अलग गांवो में पूरी तरह से फैल चुका है. आज का युवा इस में फंसकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहा है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज पुलिस भी नशा तस्करों को पकड़ने से डरती है.
पार्टी मां समान होती है
अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और इनेलो के पूर्व जिला प्रधान पदम जैन के पार्टी छोड़ने पर कहा कि इनके पास कोई राजनीतिक आधार नहीं था. केवल इनेलो की वजह से इनका नाम था.
उन्होंने आगे कहा कि जितने लोग हमें छोड़ कर गए हैं, उन सभी का विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामचंद्र कंबोज का नहीं इस रोड़ी का विरोध होगा और जैन का उससे भी ज्यादा विरोध होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी मां होती है जो अपनी मां की इज्जत करना भूल जाए उन लोगों का हश्र यही होता है.
आपको बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल को एक साथ दो झटके लगे हैं. पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और पदम जैन ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी कांग्रेस से हाथ में शामिल हुए. वहीं सिरसा से इनेलो के जिलाध्यक्ष पदम जैन बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.
ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने 'भारत माता की जय' नहीं बोलने वालों को कहा पाकिस्तानी, अब मांगी माफी