सिरसा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सिरसा में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बरोदा उपचुनाव के लिए वहां की जनता को बधाई दी और कहा कि वहां की जनता ने पहले की तुलना में इनेलो को ज्यादा वोट देकर पार्टी का हौसला बढ़ाया है. वो दीपावली के बाद पार्टी की ओर से बरोदा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने बरोदा जाएंगे.
मीडिया से बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा की जनता ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को विजयी बनाया है, क्योंकि बीजेपी ने तीन कृषि कानूनों से किसानों के हित पर प्रहार किया है. बरोदा के मतदाताओं ने बीजेपी के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना निर्णय दिया है.
इसके साथ ही अभय चौटाला ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की ओर से सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वहां की जनता को लालच देने के लिए फ्री में गैस सिलेंडर बांटे. साथ ही कई सरकारी कर्मचारियों के वोट पड़ वाए गए, लेकिन फिर भी जनता ने बीजेपी को जीतने नहीं दिया.
ये भी पढ़िए: राजकुमार सैनी समेत 12 की जमानत जब्त, नोटा को 10 प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले
प्रेस वार्ता के दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस भी जनता की झूठी वाहवाही बटोरने का काम कर रही है. केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस ने न तो सड़क पर कोई आंदोलन किया औन न ही विधानसभा में सरकार को घेरा, बल्कि पीठ दिखाकर सदन से भागने का काम किया है.