सिरसा: हरियाणा में पिछले 18 दिन से खराब फसलों का मुआवजा और ट्यूबवैल कनेक्शनों पर मोटर लगाने की शर्त हटाने को लेकर किसान सिरसा लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसे किसान संगठनों ने कृषि मंत्री से रविवार को हुई वार्ता के बाद समाप्त करने की घोषणा (farmer Strike end in Sirsa) कर दी. वहीं सोमवार को इनेलो विधायक अभय चौटाला किसानों का समर्थन करने धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों की मांगों को विधानसभा में भी उठाने की बात कही.
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि (Abhay Chautala on farmer Strike end) इनेलो पार्टी हमेशा से किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि किसानों को जायज समस्याओं के लिए भी बार-बार धरने-प्रदर्शन करने पड़ते हैं. शासन व प्रशासन मांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है. भाजपा के नेताओं ने किसानों की आय दोगुना करने के दावे किए थे, लेकिन आय बढ़ाने की बजाए खर्चे बढ़ा दिए हैं. आज प्राकृतिक मार से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भी किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों को खराब हुई फसल का पूरा मुआवजा दिलवाएंगे- जेपी दलाल
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा का प्रयास है कि देश व प्रदेश के किसानों को कमजोर किया जाए और समूची व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ कर दी जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को वे आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे और आने वाले समय में किसान ही भाजपा पार्टी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. किसानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी वर्करों के धरने अभय चौटाला ने कहा कि आज के समय केवल किसान या आंगनबाड़ी वर्कर ही नहीं प्रत्येक वर्ग इस भाजपा सरकार से दुखी है. पंजाब चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया देते कहा की निश्चित तौर पर पंजाब चुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP