सिरसा: इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला ने आज सिरसा में अपने निवास पर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में बजट सत्र में गवर्नर एड्रेस में सरकार द्वारा किसानों को लूटने का मामला उठाया था. गन्ने के किसानों की समस्या, नशे, सरसों की उचित बिक्री, धान घोटाले सहित अनेक मुद्दे उठाए.
नशे के तस्करों के नाम बताने पर भी सरकार से कार्रवाई के लिए जवाब मांगा था लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ही नशे की तस्करी में शामिल हैं. अभय चौटाला ने सरकार पर नशे के तस्करों को सरंक्षण देने का आरोप भी लगाया.
अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार से एसआईटी की मांग की थी लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा को बर्बाद करने पर तुली हुई है. प्रदेश का युवा तख्ता पलट करेगा. भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त की है. आने वाले दिनों में वे पार्टी और संगठन को और मजबूत करेंगे. जनता के बीच जाकर विधानसभा सत्र में सरकार के रवैये की पोल खोलेंगे.
ये भी पढ़ें- 'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'
उन्होंने सीएम मनोहर लाल द्वारा विधानसभा सत्र में सभी विधायकों को उचित समय देने पर बोलते हुए कहा कि सीएम कौन होते हैं विधायकों को बोलने के अधिकार की अनुमति देने वाले. उन्होंने कहा कि विधायकों को बोलने का अधिकार स्पीकर देता है. उन्होंने कहा कि सीएम सिर्फ इस तरह के बयान देकर खबरों में रहते हैं.
अभय चौटाला द्वारा भाजपा नेता पवन बेनीवाल पर नशे की तस्करी करने के आरोप लगाने पर पवन बेनीवाल द्वारा अभय चौटाला से सबूत मांगे जाने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि सबूतों की कमी रह गई क्या. उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों ने पवन बेनीवाल के सामने सबूत क्यों नहीं पेश किये.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI