सिरसा: इनेलो नेता अभय चौटाला ने अजय चौटाला पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जो लोग ये कहा करते थे कि इनेलो खत्म हो जाएगी अब उन्हें करारा जवाब मिला है. अभय चौटाला ने कहा कि लोग लगातार इनेलो पार्टी से जुड़े रहे हैं और ये सिलसिला जारी है.
अभय चौटाला ने कहा कि रोजाना अलग-अलग पार्टियों के लोग इनेलो मे अपनी आस्था जता रहे हैं. इस दौरान अभय चौटाला ने ये भी कहा कि जल्द ही कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लोग इनेलो के साथ जुड़ेंगे और पार्टी में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले अजय चौटाला ने ये कहा था कि ऐसा समय आएगा जब लोग कहेंगे इनेलो होती थी.
'भाजपा-जजपा को जल्द सत्ता से बाहर करेंगे'
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा की वो भाजपा-जजपा को जल्द सत्ता से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा की आज इनेलो प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही है. कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए अभय ने कहा की जब किसानों को समस्या हो रही थी तब इनेलो ने ही किसानों की समस्या को उठाया था ना कि कांग्रेस ने.
बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के बाद से हरियाणा की फिजा बदलेगी. उन्होंने कहा कि ये लोगों को समझ आ गया है कि कांग्रेस और भाजपा ने कभी किसानों की फिक्र नहीं की, लेकिन इनेलो ने हमेशा ही किसानों की आवाज उठाने का काम किया है.
इनेलो को हुआ बड़ा राजनीतिक फायदा
गौरतलब है कि सोमवार को ही हरियाणा बीएसपी के कई बड़े नेताओं व पदाधिकारियों ने इनेलो ज्वाइन की है. जिसमें एक बड़ा नाम प्रकाश भारती का भी है, जो बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके साथ ही कई नेताओं व समर्थकों ने बीएसपी छोड़ इनेलो का दामन थाम लिया है. ऐसे में बरोदा उपचुनाव से पहले ये बीएसपी को बड़ा झटका साबित होगा और इनेलो को इससे बड़ा राजनीतिक फायदा पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव के उम्मीदवार को लेकर अजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान