ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाना को बोला शराब कारोबारी

अभय चौटाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसे हरियाणा में शराब के ठेके खोलने की ज्यादा जल्दी है, क्योंकि इसका नाना शराब का बड़ा ठेकेदार रहा है. वहीं इस बयान को जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने सिरे से खारीज किया है.

दुष्यंत चौटाला को हरियाणा में शराब के ठेके खोलने की ज्यादा जल्दी है: अभय चौटाला
दुष्यंत चौटाला को हरियाणा में शराब के ठेके खोलने की ज्यादा जल्दी है: अभय चौटाला
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:40 PM IST

सिरसा: विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे हरियाणा में शराब के ठेके खोलने की ज्यादा जल्दी है, क्योंकि उसका नाना शराब का बड़ा ठेकेदार रहा है.

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार में कुछ लोगों की सोच है कि शराब पीने से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि अगर शराब पीने से किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होता तो पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में शराब के ठेके क्यों बंद हैं.

उन्होंने कहा कि शराब का माफिया सरकार पर हावी है. सरकार को प्रदेश की जनता की बजाए शराब के ठेकेदारों की ज्यादा चिंता है. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलने का विचार कर रही है जो सरासर गलत है.

इस वीडियो में विधायकअभय चौटाला का बयान सुनिए.

उन्होंने कहा कि किसी मंत्री या फिर किसी अधिकारी ने शराब के ठेके खोलने की सहमति जताई है तो सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी मंत्री का आदेश है और सीएम इस मामले में शामिल नहीं हैं तो सीएम को उस मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार को उनकी पार्टी ने समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो लगाई गई इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी. उन्होंने कहा कि उसके बाद सीएम ने कहा कि ये फोटो उनके आदेश पर नहीं लगाई गई तो जिसने ये फोटो लगवाई है तो सीएम ने उसके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया.

सिरसा: विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे हरियाणा में शराब के ठेके खोलने की ज्यादा जल्दी है, क्योंकि उसका नाना शराब का बड़ा ठेकेदार रहा है.

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार में कुछ लोगों की सोच है कि शराब पीने से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि अगर शराब पीने से किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होता तो पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में शराब के ठेके क्यों बंद हैं.

उन्होंने कहा कि शराब का माफिया सरकार पर हावी है. सरकार को प्रदेश की जनता की बजाए शराब के ठेकेदारों की ज्यादा चिंता है. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलने का विचार कर रही है जो सरासर गलत है.

इस वीडियो में विधायकअभय चौटाला का बयान सुनिए.

उन्होंने कहा कि किसी मंत्री या फिर किसी अधिकारी ने शराब के ठेके खोलने की सहमति जताई है तो सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी मंत्री का आदेश है और सीएम इस मामले में शामिल नहीं हैं तो सीएम को उस मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार को उनकी पार्टी ने समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो लगाई गई इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी. उन्होंने कहा कि उसके बाद सीएम ने कहा कि ये फोटो उनके आदेश पर नहीं लगाई गई तो जिसने ये फोटो लगवाई है तो सीएम ने उसके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.