सिरसा: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हुई जीत से कार्यकर्ताओं में भारी जोश का माहौल है, जिसे लेकर जगह-जगह जश्न मनाेए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसा में भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारी खुशी और उत्साह का प्रदर्शन करते हुए विजयी जुलुस निकाला.
दिल्ली में 'आप' की जीता का सिरसा में जश्न
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और जोन प्रभारी लक्ष्य ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और आम आदमी पार्टी की जो जीत दिल्ली में हुई है वो आम आदमी की ही जीत है. दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिससे ये जाहिर होता है कि लोगों ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर वोट दिए हैं और ये एक नई शुरुआत है.
ये भी पढ़ेंः पंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
कांग्रेस का नहीं खुला खाता
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को 8 सीटों पर जीत हासिल करने में सफलता मिली है. आम आदमी पार्टी तीसरी बास सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो दिल्ली की गद्दी पर लंबे समय से आसीन रही कांग्रेस को इस बार के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है. जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जीत की हैट्रिक लगाई है और तीसरी बार अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं.