ETV Bharat / state

BJP-JJP गठबंधन पर बोले आप नेता अनुराग ढांडा, कहा- ये मजबूरी का गठबंधन - सरपंचों ने प्रदर्शन

आप नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा के सिरसा पहुंचकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि ये मजबूरी का गठबंधन है.

AAP leader Anurag Dhanda
AAP leader Anurag Dhanda
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 12:09 PM IST

आप नेता अनुराग ढांडा

सिरसा: आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा शनिवार को सिरसा पहुंचे. सिरसा पहुंचकर वह मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में विपक्ष नदारद है और यहां कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुडा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सेटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों दोनों ही नेता एक दूसरे की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. आप नेता ने कहा कि आज हर वर्ग के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि हरियाणा में विपक्ष नजर नहीं आ रहा है.

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस उस गुड्डे की तरह है जिसमे भारतीय जनता पार्टी जितनी चाबी भरती है उतनी देर गुड्डा चलता है और जब चाबी खत्म हो जाती है तो गड्ढा शांत हो जाता है. प्रेसवार्ता करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में आज प्रत्येक वर्ग सरकार से दुखी और परेशान है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है. भारतीय जनता पार्टी का रवैया प्रदेश में तानाशाह का है और प्रदेश के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है.

उन्होंने कहा कि कोई भी वर्ग जब अपने हकों के लिए आवाज उठाता है तो उसपर लाठीचार्ज किया जाता है. अनुराग ढांडा ने कहा कि जब अपने हकों के लिए सरपंचों ने प्रदर्शन किया तो उनपर लाठीचार्ज किया गया. यहां तक कि उनके धरने पर उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही. इसलिए आम आदमी पार्टी यही मांग करती है कि जल्द से जल्द सरपंचों के साथ बातचीत कर इस समस्या का समाधान किया जाए.

यह भी पढ़ें-भिवानी में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर विधायक को सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी तरह के गठबंधन में यकीन नहीं रखती और आज प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी का जो गठबंधन है वो मजबूरी का गठबंधन है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ना तो इनकी विचारधारा मिलती है और ना ही इनका कोई इतिहास है. वहीं उन्होंने शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर शराब घोटाले की जांच ही करनी है तो सीबीआई और ईडी को हरियाणा में जांच करनी चाहिए.

आप नेता अनुराग ढांडा

सिरसा: आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा शनिवार को सिरसा पहुंचे. सिरसा पहुंचकर वह मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में विपक्ष नदारद है और यहां कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुडा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सेटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों दोनों ही नेता एक दूसरे की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. आप नेता ने कहा कि आज हर वर्ग के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि हरियाणा में विपक्ष नजर नहीं आ रहा है.

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस उस गुड्डे की तरह है जिसमे भारतीय जनता पार्टी जितनी चाबी भरती है उतनी देर गुड्डा चलता है और जब चाबी खत्म हो जाती है तो गड्ढा शांत हो जाता है. प्रेसवार्ता करते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में आज प्रत्येक वर्ग सरकार से दुखी और परेशान है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है. भारतीय जनता पार्टी का रवैया प्रदेश में तानाशाह का है और प्रदेश के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है.

उन्होंने कहा कि कोई भी वर्ग जब अपने हकों के लिए आवाज उठाता है तो उसपर लाठीचार्ज किया जाता है. अनुराग ढांडा ने कहा कि जब अपने हकों के लिए सरपंचों ने प्रदर्शन किया तो उनपर लाठीचार्ज किया गया. यहां तक कि उनके धरने पर उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही. इसलिए आम आदमी पार्टी यही मांग करती है कि जल्द से जल्द सरपंचों के साथ बातचीत कर इस समस्या का समाधान किया जाए.

यह भी पढ़ें-भिवानी में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर विधायक को सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी तरह के गठबंधन में यकीन नहीं रखती और आज प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी का जो गठबंधन है वो मजबूरी का गठबंधन है. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ना तो इनकी विचारधारा मिलती है और ना ही इनका कोई इतिहास है. वहीं उन्होंने शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर शराब घोटाले की जांच ही करनी है तो सीबीआई और ईडी को हरियाणा में जांच करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.