सिरसा: देश में पिछले 25 दिनों से लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को शहर में प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टाउन पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शहर के विभिन्न हिस्सों में कार को धक्का मारकर विरोध-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरन्त वापस लेने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना जैसे आपातकाल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के करीब है, लेकिन भारत में पेट्रोल व डीजल की कीमतें 78 व 80 रुपये की ऊंचाईयों को छू रही है.
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद देश में तेल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. सरकार द्वारा पिछले तीन सप्ताह में पेट्रोल व डीजल कीमतों में 22 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है जिसके चलते आम जनता परेशान है. आम जनता को पहले से ही कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और उसके ऊपर से अब महंगाई की मार पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं. फसल बुआई का समय होने के कारण किसानों को डीजल की अधिक जरूरत है. किसानों की पहले से ही बुरी हालत थी, ऊपर से डीजल महंगा होने के कारण उनके आर्थिक हालत और अधिक खस्ता हो गए हैं. तेल की इन बढ़ती कीमतों का अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है, इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बढ़ी हुई कीमतें वापस ली जाए.
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग एक समान हो चुके हैं जिसके कारण आम लोगों में गुस्सा है. बीते 25 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई, वहीं पेट्रोल की कीमत भी 21 बार बढ़ी है. देश की राजधानी दिल्ली में जून में डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. एनसीआर में इस समय पेट्रोल से ऊंचे भाव पर डीजल मिल रहा है. वहीं विपक्षी दल भी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्त नहीं मानने पर डेयरी सील करेगा नगर निगम