ETV Bharat / state

बढ़ी महंगाई के खिलाफ सिरसा में अनोखा प्रदर्शन, AAP कार्यकर्ताओं ने फटे कपड़े पहनकर मांगी भीख - sirsa protest against inflation

देश में बढ़ी महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिरसा में फटे कपड़ों और हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का पुतला भी जलाया.

aam-aadmi-party-workers-protest-against-the-increased-inflation-in-sirsa
बढ़ी महंगाई के खिलाफ सिरसा में अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 1:17 PM IST

सिरसा: महंगाई के खिलाफ देश के लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कल किसान तो आज आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिरसा के अम्बेडकर चौक पर फटे कपड़े व हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में युवाओं के साथ-साथ गृहणियां भी शामिल हुईं.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार महंगाई को बढ़ाकर जहां एक ओर आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार न देकर सरकार युवाओं का भविष्य भी अंधकार में डाल रही है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने फूंका मोदी सरकार पुतला

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज हम बढ़ती महंगाई व युवाओं के डूबते भविष्य को देखते हुए फटे कपड़े पहन व हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करने उतरे हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वायदे करती थी कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी, लेकिन आज युवा बेरोजगारी के अंधकार में धंसता चला जा रहा है. बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि आत्मनिर्भर बनो. उन्होंने बताया कि जब युवा के पास कोई रोजगार ही नहीं होगा तो वो आत्मनिर्भर किस तरह से बनेगा. उन्होंने बताया कि इस सरकार में जहां एक ओर युवा का भविष्य खत्म होने के कगार पर है. वहीं महंगाई भी दिन प्रतिदिन पैर पसारती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज

सिरसा: महंगाई के खिलाफ देश के लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कल किसान तो आज आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिरसा के अम्बेडकर चौक पर फटे कपड़े व हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में युवाओं के साथ-साथ गृहणियां भी शामिल हुईं.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार महंगाई को बढ़ाकर जहां एक ओर आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार न देकर सरकार युवाओं का भविष्य भी अंधकार में डाल रही है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने फूंका मोदी सरकार पुतला

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज हम बढ़ती महंगाई व युवाओं के डूबते भविष्य को देखते हुए फटे कपड़े पहन व हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करने उतरे हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वायदे करती थी कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी, लेकिन आज युवा बेरोजगारी के अंधकार में धंसता चला जा रहा है. बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि आत्मनिर्भर बनो. उन्होंने बताया कि जब युवा के पास कोई रोजगार ही नहीं होगा तो वो आत्मनिर्भर किस तरह से बनेगा. उन्होंने बताया कि इस सरकार में जहां एक ओर युवा का भविष्य खत्म होने के कगार पर है. वहीं महंगाई भी दिन प्रतिदिन पैर पसारती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.