सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में अब आढ़ती एसोसिएशन भी मैदान में उतर आया है. जहां सिरसा में किसानों को समर्थन देने के लिए आढ़तियों ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी. इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया के नेतृत्व में पदाधिकारी और काफी संख्या में आढ़ती अनाज मंडी में एकत्रित हुए और पूरी मंडी का दौरा कर आढ़तियों और व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करवाये.
आढ़तिया असोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया ने बताया कि हरियाणा स्टेट आढ़तिया एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश की सभी मंडिया मंगलवार को एक दिन के लिए बन्द किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि विरोधी कानून हमारे व्यापार पर ताला लगा देंगे और किसानों को बर्बाद कर देंगे इसलिए सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए और कृषि कानून वापस ले लेना चाहिए.
मंडी प्रधान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान विरोधी सरकार होने का फरमान पास किया है. उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों को मारने का काम करेंगे. उन्होंने सरकार पर जबरदस्ती कृषि कानून उनपर थोपने की बात कही. आपको बता दें कि हरियाणा में कई जिलों में आढ़ती एसोसिएशन की हड़ताल का असर देखने को मिला जहां आढ़तियों में मंडी में काम बंद रखा और किसानों का समर्थन किया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: किसानों के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
वहीं अंबाला आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तो आढ़ती अनिश्चितकालीन तक हड़ताल करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने से मजदूर, मुनीम सभी बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जब तक सरकार किसानों की मांग नहीं मानती ब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
अंबाला, सिरसा और पलवल के अलावा अन्य जिलों में भी आढ़ती एसोसिएशन ने हड़ताल कर किसानों का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने सरकार से जल्द किसानों की मांगे मानने की अपील की है और चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो वो भी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे