सिरसा: डबवाली रोड पर रचना पैलेस के निकट एक युवक ने हिसार-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया. मृतक की पहचान घुकांवाली निवासी के रूप में हुई.
मामले की जांच करने आये रेलवे पुलिस अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि डबवाली रोड पर रचना पैलेस के निकट युवक ने आत्महत्या की है. सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची है.
फिलहाल आत्महत्या करने की वजह का कुछ पता नही चला है और न ही युवक के पास से कोई लेटर मिला है. पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है.
ये भी जानें- CORONA: गोहाना नागरिक अस्पताल में बनाई गई अलग ओपीडी