सिरसा: प्रवासी मजदूर काफी समय से घर जाने के मांग कर रहे थे. आखिरकार प्रशासन ने इनकी सुध ले ली है. सिरसा प्रशासन ने दूसरे राज्यों के करीब 730 प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर ली है. इन सभी मजदूरों को सिरसा बस स्टैंड से गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन भेजा गया. बुधवार को यहां पर इनकी स्क्रीनिंग की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनकी जांच कर इनको घर भेजा जाएगा. इनको घर भेजने के लिए सिरसा रोडवेज विभाग की ओर से 25 बसों को लगाया गया है. यहां मजदूरों के लिए खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए बसों मं भी सवारियों की संख्या भी सीमित की गई है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रोडवेज की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. सभी ड्राइवरों और कंडक्टर्स सहित स्टाफ को सूचित कर दिया गया है. सभी समय से बस अड्डे में मौजूद रहेंगे. प्रशासनिक आदेश मिलते ही सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर से करीब 730 प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.