सिरसा: बाहिया व ढुढियांवाली रोड पर शाम के वक्त दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना रानियां के नजदीकी गांव ढुढियांवाली में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई. हादसा बाहिया ढुढियांवाली रोड पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक कार चालक ने शराब पी रखी थी. चेकिंग के दौरान कार से शराब की बोतल बरामद हुई है.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड गए. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी चालक शराब के नशे में था और बाईक सवारों की कोई गलती नहीं थी. दुर्घटना के बारे में पता चलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंचे और प्राईवेट गाड़ी से तीनों घायलों को रानियां सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया.
यह भी पढ़ें: इसलिए सिख समाज हर साल मनाता है प्रकाश पर्व, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
घायलों की गंभीर हालत को देखकर उन्हें सिरसा रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. दुर्घटना के करीब 2 घंटे बाद दो कांस्टेबल पहुंचे.