ETV Bharat / state

रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - grooms brother murder in rohtak

रोहतक में चाकू मारकर एक युवक की हत्या (youth murdered in rohtak) का मामला सामने आया है. हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त और खुश थे. हत्या के बाद ये खुशी गम में बदल गई.

youth murdered in rohtak
रोहतक में दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या
author img

By

Published : May 27, 2023, 8:24 PM IST

Updated : May 27, 2023, 10:25 PM IST

रोहतक में CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

रोहतक: रोहतक में डेयरी मोहल्ला में शादी समारोह में बदमाशों ने दूल्हे के चचेरे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने आए दूसरे भाई को भी बदमाशों ने चाकू घोंप दिया. जिसके चलते उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये वारदात शुक्रवार-शनिवार को रात करीब 3 बजे के आस-पास हुई. इस दौरान मोहल्ले में शोर मचने से लोग एकत्रित हो गए और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में शनिवार को इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक पहले एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए और उन्होंने दूल्हे व उसके चचेरे भाइयों से झगड़ा करना शुरू कर दिया. तभी एक मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए और ईशांत व तरूण पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी है. डेयरी मोहल्ला निवासी डिम्पल पुरानी सब्जी मंडी में कोल्ड ड्रिंक का काम करता है.

पढ़ें : फतेहाबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट: मोबाइल छीनने को लेकर सवाल पूछा तो गुस्साए युवकों ने ASI को थाने में पीटा

शनिवार को उसकी शादी का दिन निर्धारित किया गया था. इससे पहले शुक्रवार रात को डेयरी मोहल्ला की चौपाल में समारोह का आयोजन किया गया. रात करीब डेढ़ बजे समारोह संपन्न होने के बाद सभी परिजन घर चले गए. इस दौरान चौपाल के बाहर डिम्पल और डेयरी मोहल्ला निवासी उसका चचेरा भाई ईशांत व तरूण खड़े हुए थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए और चौपाल के अंदर शराब पीने के लिए जाने लगे.

डिम्पल और उसके चचेरे भाइयों ने उन्हें रोक दिया. तो वो युवक गाली गलौच पर उतारू हो गए. शोर सुनकर कुछ पड़ोसी भी आ गए. उन युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माने. तभी एक अन्य मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए जो पहले आए दो युवकों के ही साथी थे. फिर उन सभी युवकों ने डिम्पल, ईशांत व तरूण के साथ हाथापाई शुरू कर दी. ईशांत व तरूण पर चाकू से हमला कर दिया. वे घायल होकर वहीं पर गिर पड़े.

डिम्पल और अन्य ने शोर मचाया तो वे युवक मौके से फरार होने लग गए. उन युवकों में से एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया. बाकी 4 युवक फरार हो गए. लेकिन दोनों मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ गए. गंभीर रूप से घायल ईशांत और तरूण को इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ईशांत को मृत घोषित कर दिया. जबकि तरूण की हालत भी गंभीर है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दंपत्ती ने पुलिसकर्मी को पीटा, फिर हुआ ये हाल

इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम पहले मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस पीजीआईएमएस गई और डिम्पल के बयान दर्ज किए. पुलिस टीम ने शनिवार को ईशांत का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मौके पर पकड़े गए युवक की पहचान ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक रामलीला पड़ाव निवासी प्रवेश के रूप में हुई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में डिंपल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

रोहतक में CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

रोहतक: रोहतक में डेयरी मोहल्ला में शादी समारोह में बदमाशों ने दूल्हे के चचेरे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने आए दूसरे भाई को भी बदमाशों ने चाकू घोंप दिया. जिसके चलते उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ये वारदात शुक्रवार-शनिवार को रात करीब 3 बजे के आस-पास हुई. इस दौरान मोहल्ले में शोर मचने से लोग एकत्रित हो गए और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में शनिवार को इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक पहले एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए और उन्होंने दूल्हे व उसके चचेरे भाइयों से झगड़ा करना शुरू कर दिया. तभी एक मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए और ईशांत व तरूण पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए जुटी है. डेयरी मोहल्ला निवासी डिम्पल पुरानी सब्जी मंडी में कोल्ड ड्रिंक का काम करता है.

पढ़ें : फतेहाबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट: मोबाइल छीनने को लेकर सवाल पूछा तो गुस्साए युवकों ने ASI को थाने में पीटा

शनिवार को उसकी शादी का दिन निर्धारित किया गया था. इससे पहले शुक्रवार रात को डेयरी मोहल्ला की चौपाल में समारोह का आयोजन किया गया. रात करीब डेढ़ बजे समारोह संपन्न होने के बाद सभी परिजन घर चले गए. इस दौरान चौपाल के बाहर डिम्पल और डेयरी मोहल्ला निवासी उसका चचेरा भाई ईशांत व तरूण खड़े हुए थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए और चौपाल के अंदर शराब पीने के लिए जाने लगे.

डिम्पल और उसके चचेरे भाइयों ने उन्हें रोक दिया. तो वो युवक गाली गलौच पर उतारू हो गए. शोर सुनकर कुछ पड़ोसी भी आ गए. उन युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं माने. तभी एक अन्य मोटरसाइकिल पर 3 युवक आए जो पहले आए दो युवकों के ही साथी थे. फिर उन सभी युवकों ने डिम्पल, ईशांत व तरूण के साथ हाथापाई शुरू कर दी. ईशांत व तरूण पर चाकू से हमला कर दिया. वे घायल होकर वहीं पर गिर पड़े.

डिम्पल और अन्य ने शोर मचाया तो वे युवक मौके से फरार होने लग गए. उन युवकों में से एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया. बाकी 4 युवक फरार हो गए. लेकिन दोनों मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ गए. गंभीर रूप से घायल ईशांत और तरूण को इलाज के लिए पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ईशांत को मृत घोषित कर दिया. जबकि तरूण की हालत भी गंभीर है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दंपत्ती ने पुलिसकर्मी को पीटा, फिर हुआ ये हाल

इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम पहले मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस पीजीआईएमएस गई और डिम्पल के बयान दर्ज किए. पुलिस टीम ने शनिवार को ईशांत का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मौके पर पकड़े गए युवक की पहचान ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक रामलीला पड़ाव निवासी प्रवेश के रूप में हुई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में डिंपल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : May 27, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.