रोहतक: मानसरोवर कॉलोनी रोहतक में युवक से ठगी (youth cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के नाम पर युवक ठगी का शिकार हुआ है. खबर है कि सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप का झांसा देकर कुछ लोगों ने युवक से 49 हजार 560 रुपये ऐंठ लिए. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक मानसरोवर कॉलोनी रोहतक (mansarovar colony rohtak) निवासी शिवम पुनियानी ने सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का विज्ञापन देखा. जिसके बाद युवक ने डीलरशिप के लिए आवेदन किया. इसके बाद शिवम के पास एक ईमेल आया. जिसपर डीलरशिप की तमाम प्रक्रिया बताई गई थी. शिवम ने ईमेल पर भेजा गया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर भेज दिया. इसके बाद उसके पास ईमेल पर ही कंफर्मेशन लेटर भेजा गया.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर शिवम से 49 हजार 560 रुपये की मांग की गई. शिवम ने दिए गए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक बेंगलुरु के अकाउंट में आरटीजीएस के जरिए ये राशि भेज दी. इसके बाद शिवम के ईमेल पर फ्रेंचाइजी सर्टिफिकेट भेजा गया और 10 लाख रुपये की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- पानीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने जताई गैंगवार की आशंका
शिवम ने जब मीटिंग के लिए कहा तो आरोपी नहीं माने. इसके बाद शिवम ने जब मोबाइल पर कॉल की तो किसी ने अटैंड नहीं किया. जिसके बाद शिवम को अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ. शिवम ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन रोहतक ने शिवम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP