रोहतक: फास्ट टैग चालू कराने के लिए मकड़ौली टोल प्लाजा (makdauli toll plaza) की साइट से एक मोबाइल नंबर लेकर कॉल करना प्रेम नगर के युवक को महंगा साबित हुआ. साइबर ठगों ने गुरुवार को धोखाधड़ी कर उसके बैंक अकाउंट से 84 हजार 850 रुपए (youth cheated in rohtak) निकाल लिए. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया. फास्ट टैग चालू कराने के नाम पर युवक से ठगी हुई है.
खबर है कि प्रेम नगर निवासी सुनील कुमार मिगलानी ने कार पर फास्ट टैग चालू कराने के लिए रोहतक-पानीपत मार्ग पर स्थित मकड़ौली टोल प्लाजा की साइट से एक मोबाइल नंबर लेकर कॉल की. कुछ समय बाद किसी दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आई और फिर लिंक भेजा गया. ये लिंक खोला तो फास्ट टैग की वेबसाइट जैसा ही था. फिर सुनील ने लिंक ओपन करके अपना और मोबाइल नंबर दे दिया.
कॉल करने वाले ने बताया कि फास्ट टैग चालू होने में थोड़ा समय लगेगा. कुछ समय बाद दोबारा कॉल कर बताया कि फॉस्ट टैग 24 घंटे बाद चालू हो जाएगा, लेकिन 24 घंटे बाद भी फास्ट टैग चालू नहीं हुआ. बल्कि सुनील के बैंक अकाउंट से पहले 84 हजार रुपए, फिर 350 रुपए और तीसरी बार 500 रुपए निकाल लिए गए. उन नंबरों पर कॉल की गई तो वे स्विच ऑफ मिले.
इसके बाद सुनील ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया. वहीं, एसपी उदय सिंह मीना ने रोहतकवासियों को एक बार फिर साइबर धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें और बिना बात की कॉल का जवाब ना दें. साइबर ठगों ने इन दिनों अलग-अलग तरीके अपना रखे हैं.