रोहतक: जिले के लाढोत गांव में खेत में पानी देने गए युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण 1 दिन पहले हुआ झगड़ा बताया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच जुट गई. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि लाढोत गांव का रहने वाला 28 वर्षीय सुनील कल शाम को खेत में पानी देने के लिए गया था. जब वो सुबह घर नहीं लौटा तो उसका भाई राजकुमार खेत में पहुंचा, जहां उसने देखा कि सुनील का शव खून से लथपथ अवस्था में खेत में पड़ा हुआ है. जिसकी लाठी व डंडों से हमला करके हत्या की गई है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और यहां आकर उन्होंने देखा के सुनील की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल उन्होंने मृतक के भाई राजकुमार के बयान दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़ें- बस ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार पिता की मौत, बेटा बचा
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कल सुनील का किसी के साथ झगड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी झगड़े के चलते उसकी हत्या की गई है. फिलहाल उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.