चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज सीएम नायब को सीधी चुनौती दे रहे हैं. विज ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अनिल विज ने सोमवार को अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर सीएम सैनी से आशीष तायल की प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा से रिश्ते पर सवाल पूछा. उन्होंने लिखा कि, "ये रिश्ता क्या कहलाता है?"
X पर वीडियो शेयर कर किया सीएम पर प्रहार: दरअसल, इन दिनों अनिल विज के निशाने पर CM नायब सैनी हैं. विज ने सोमवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया. विज ने वीडियो शेयर पर सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम नायब सैनी के दोस्त आशीष तायल के प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा के साथ भी नजदीकियों को दिखाया.
आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) February 3, 2025
ये रिश्ता क्या कहलाता… pic.twitter.com/xCqEl1znw8
विज ने पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है: विज ने फोटो शेयर कर लिखा- "आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई?"
बता दें कि विज के इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में फिर कानाफूसी शुरू हो गई है. वहीं. हरियाणा के गब्बर के पोस्ट से साफ है कि सीएम पद को लेकर आज भी गब्बर का मन कचोट रहा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अनिल विज-नायब सिंह सैनी विवाद में कूदी कांग्रेस, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कसा तंज