ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प मामला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही यह बड़ी बात - दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda on Wrestlers Protest) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस की बीती रात प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ हुई झड़प की निंदा की है.

Bhupinder Singh Hooda on Wrestlers Protest
दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प मामले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
author img

By

Published : May 4, 2023, 3:22 PM IST

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली पुलिस की निंदा की.

रोहतक: दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को देश भर में समर्थन मिल रहा है. कई राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीती रात खिलाड़ियों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के इस बर्ताव को निंदनीय बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों और पुलिस के बीच झड़प के मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं, जिनका काम सुरक्षा देना है उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. देश के सम्मानित खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस का बर्ताव शोभनीय नही है.

पढ़ें : पहलवानों और पुलिस में झड़प मामला: अभय चौटाला ने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों की खास अपील, बोले- बड़ा कदम उठाने की जरूरत

गौरतलब है कि देर रात धरने पर बैठे खिलाड़ियों और पुलिस के बीच में हुई खींचतान को लेकर मौजूदा भाजपा सरकार वह दिल्ली पुलिस विपक्षी नेताओं के निशाने पर है. जहां एक और जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने आमजन से उन्हें समर्थन देने की अपील की है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली पुलिस के बर्ताव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को हुई घटना निंदनीय है.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक निजी कार्यक्रम के तहत मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस का व्यवहार पूरी तरह से निंदनीय है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों का काम लोगों को सुरक्षा देना है. उन्हीं पुलिसकर्मियों का बर्ताव खिलाड़ियों के प्रति अशोभनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली पुलिस की निंदा की.

रोहतक: दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को देश भर में समर्थन मिल रहा है. कई राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीती रात खिलाड़ियों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के इस बर्ताव को निंदनीय बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों और पुलिस के बीच झड़प के मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं, जिनका काम सुरक्षा देना है उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. देश के सम्मानित खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस का बर्ताव शोभनीय नही है.

पढ़ें : पहलवानों और पुलिस में झड़प मामला: अभय चौटाला ने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों की खास अपील, बोले- बड़ा कदम उठाने की जरूरत

गौरतलब है कि देर रात धरने पर बैठे खिलाड़ियों और पुलिस के बीच में हुई खींचतान को लेकर मौजूदा भाजपा सरकार वह दिल्ली पुलिस विपक्षी नेताओं के निशाने पर है. जहां एक और जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों ने आमजन से उन्हें समर्थन देने की अपील की है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली पुलिस के बर्ताव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को हुई घटना निंदनीय है.

पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक निजी कार्यक्रम के तहत मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस का व्यवहार पूरी तरह से निंदनीय है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों का काम लोगों को सुरक्षा देना है. उन्हीं पुलिसकर्मियों का बर्ताव खिलाड़ियों के प्रति अशोभनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.