ETV Bharat / state

नवजोत सिद्धू ने PM मोदी को बताया झूठा तो भीड़ से महिला ने फेंकी चप्पल - नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को रोहतक में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भीड़ में से एक महिला ने सिद्धू की मंच की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की.

नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेसी नेता
author img

By

Published : May 9, 2019, 9:47 AM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की कड़ी में कांग्रेसी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रोहतक में थे. यहां वो कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में जनसभा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने जनसभा में ही मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. यही नहीं एक महिला ने तो सिद्धू पर चप्पल तक फेंकने की कोशिश की.

प्रदर्शन करते लोग

पीएम मोदी पर सिद्धू का हमला

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डंके की चोट पर कहते थे ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन राफेल मामले में पीएम ने 35 हजार करोड़ रुपये अंबानी को खिलाए हैं. सिद्धू ने कहा कि मोदी एक नंबर के झूठे इंसान हैं.

मोदी-मोदी के नारों से गूंजी सिद्धू की जनसभा

पीएम मोदी के खिलाफ बोलने पर कुछ युवा नाराज हो गए और उन्होंने वहीं पर मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते युवाओं की संख्या बढ़ने लगी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से भीड़ पर काबू पाया.

महिला ने फेंकी चप्पल

वहीं इस भीड़ से एक महिला ने सिद्धू से नाराज होकर मंच की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की. हालांकि चप्पल मंच तक पहुंच नहीं पाई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला से चप्पल फेंकने का कारण पूछा गया तो महिला ने कहा कि सिद्धू पीएम के खिलाफ बोल रहे थे. जिसके कारण वो नाराज हो गई और चप्पल फेंक दी.

रोहतकः लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की कड़ी में कांग्रेसी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रोहतक में थे. यहां वो कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में जनसभा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने जनसभा में ही मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. यही नहीं एक महिला ने तो सिद्धू पर चप्पल तक फेंकने की कोशिश की.

प्रदर्शन करते लोग

पीएम मोदी पर सिद्धू का हमला

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डंके की चोट पर कहते थे ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन राफेल मामले में पीएम ने 35 हजार करोड़ रुपये अंबानी को खिलाए हैं. सिद्धू ने कहा कि मोदी एक नंबर के झूठे इंसान हैं.

मोदी-मोदी के नारों से गूंजी सिद्धू की जनसभा

पीएम मोदी के खिलाफ बोलने पर कुछ युवा नाराज हो गए और उन्होंने वहीं पर मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते युवाओं की संख्या बढ़ने लगी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से भीड़ पर काबू पाया.

महिला ने फेंकी चप्पल

वहीं इस भीड़ से एक महिला ने सिद्धू से नाराज होकर मंच की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की. हालांकि चप्पल मंच तक पहुंच नहीं पाई. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला से चप्पल फेंकने का कारण पूछा गया तो महिला ने कहा कि सिद्धू पीएम के खिलाफ बोल रहे थे. जिसके कारण वो नाराज हो गई और चप्पल फेंक दी.


Download link 
5 files 
ROHTAK-NAVJOT SINGH SINDHU-02.mp4 
ROHTAK-NAVJOT SINGH SINDHU-01.mp4 
Rohtak-Navjot singh sindhu-05.mp4 
ROHTAK-NAVJOT SINGH SINDHU- SPEECH.mp4 
Rohtak-Navjot singh Sindhu-04.mp4


नवजोत सिंह सिंधु के तरफ एक महिला ने फेंकी चप्पल,
कुछ युवकों ने मोदी मोदी के नारे भी लगाए,
सिंधु ने जमकर मोदी पर बोला हमला,

एंकर-आज पंजाब के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिंधू रोहतक में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में रोहतक में एक जनसभा करने के लिए पहुंचे। सिंधू ने जमकर पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लिया। सिंधु ने जमकर मोदी पर हमला किया। सिंधु ने मोदी के नकल कर उनके द्वारा वायदों को याद दिलाया। कांग्रेस की सरकार आने का दावा भी किया।
सिंधु का जहाँ  कार्यक्रम चल रहा था वहीं कुछ युवकों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। पुलिस ने इन युवकों को हटाया लेकिन वे मोदी मोदी के नारे लगाते रहे। एक महिला ने सिंधु की मंच की तरफ चप्पल भी फेंकी मगर चप्पल मंच तःक नहीं पहुंची। लेकिन सिंधु छक्के बक्के रह गए।
पुलिस ने चप्पल फेकने वाली महिला को हिरासत में ले लिया।

वीओ 1 नवजोत सिंह सिंधु ने मोदी की नकल करते हुए लोगो को कहा कि दामोदर मोदी तूने 242 वायदे किये,15 लाख रुपये खाते में डाल दूंगा,किसान,बुलेट ट्रेन चला दूंगा, मोदी तूने एक भी वायदा पूरा नही किया। 
मोदी की फ़िल्म आ रही फेंकू नम्बर वन, झूठा नम्बर वन बहनों भाइयो , चौकीदार चोर है।
डंके की चोट पर कहता हूं तुम ही कहते थे ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। 35 हजार करोड़ रुपया राफेल में तुमने अम्बानी को खिलाया जमकर ठोक कर खुवाया।  कभी मां याद आती है कभी पिता याद आता है मेरी शिकायत करता सिंधु मेरे खिलाफ बोलता है एक नम्बर का झूठा है।
क्या मैं सत्यवादी बोलू । यह आदमी को जात धर्म के नाम पर बांटना चाहता है।
यह कहते है,मोदी मोदी मैं कहता हूं मिर्ची लगी लगी।
यह कहते थे 2 करोड़ सालाना देने का वायदा किया लेकिन 10 करोड़ नौकरियां गई। मोदी ने अम्बानी को पैसे खिलाये है उनके शेयर की कम कीमत से 11 हजार में ख़रीदवाये।
जिओ को ठेका दिया ,सभी देश की कंपनियां घाटे में है जबकि अम्बानी फायदे में।
स्पीच-नवजोत सिंह सिंधु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.