रोहतक: रोहतक के सांपला उपमंडल से एक महिला के लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला मूलरूप से यूपी की निवासी है. महिला की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. सांपला पुलिस स्टेशन में पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है. रोहतक सांपला के वार्ड नंबर-12 के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बरावली गांव की रहने वाली एक महिला के साथ हुई थी.
शादी के बाद महिला सांपला स्थित ससुराल में रहने के लिए आ गई. दो माह तक तो सब कुछ ठीक रहा. शुक्रवार को महिला बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई. महिला के पति ने अपनी पत्नी की तलाश शुरू की. ससुराल में भी जानकारी ली. लेकिन किसी के पास भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद विकास ने पुलिस में लिखित शिकायत दी. सांपला पुलिस स्टेशन रोहतक में शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.
वहीं दूसरी ओर एक और युवक के लापता होने की खबर है. सुखपुरा चौक रोहतक के नजदीक लाढौत रोड पर एक दुकान पर काम करने वाला युवक लापता हो गया है. वह दुकान से यूपी के कानपुर में अपने के लिए लड़की देखने के लिए गया था. युवक का सुराग नहीं लग पाया है. सिटी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार की हत्या मामला: नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज
सुखपुरा चौक रोहतक के नजदीक लाढौत रोड पर एमके स्पोर्ट्स की दुकान पर काम करने वाला विजय कुमार 7 फरवरी को अपने लिए लड़की देखने के लिए यूपी के कानपुर कहकर गया था. लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी मनोज ने विजय के भांजे मान सिंह को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद मान सिंह ने पुलिस में लिखित शिकायत दे दी. पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.