रोहतक: जिला पुलिस ने मुंगाण निवासी संदीप की हत्या की वारदात को सुलझा लिया है. वहीं इस मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने संदीप की पत्नी और साली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है.
बता दें कि इस मामले में संदीप की पत्नी और साली पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है. जो न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है. अदालत के आदेश पर आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है.
इस मामले के बारे में उप पुलिस अधीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को गांव मुगाण में रुड़की रोड पर जली हुई अवस्था में वैन मिली थी. जिसमें संदीप पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव मुगाण की जली हुई अवस्था में लाश बरामद हुई थी. मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौपा गया.
ये भी पढ़ें: सुचान गांव के मिल्क प्लांट से 2 करोड़ की मशीन चोरी, पार्टनर पर लगे आरोप
मृतक के पिता राजेन्द्र की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी थाना आईएमटी उप.नि. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मामलें की गहनता से जांच अमल में लाई गई. जांच के दौरान मृतक की पत्नी मुर्ति और साली गीता निवासी गांव कुण्डल (सोनीपत) को गिरफ्तार किया गया. दोनों महिला आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द है.
ये भी पढ़ें: असिस्टेंट एक्सईएन के परिणामों पर विपक्ष और सरकार आमने-सामने, जानें पूरा मामला
कैसे हुआ खुलासा?
जांच सामने आया कि संदीप की पत्नी मुर्ति ने गीता, मनीष व विकास के साथ मिलकर संदीप की हत्या करने का प्लान बनाया. जिसके तहत वारदात से कुछ दिनों पहले ही गीता अपनी बहन के पास आ गई. दिनांक 27/28 जनवरी की रात को मूर्ति ने अपनी बहन के साथ मिलकर संदीप को नींद की गोलियां खिलाई. गोली खाने के बाद बेहोश होने पर मुर्ति व गीता ने मनीष व विकास को घर पर बुला लिया. आरोपियों ने रस्सी से गला घोटकर संदीप की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी संदीप को उसकी ही वैन में डालकर रुड़की रोड़ पर ले गए तथा पैट्रोल डालकर संदीप व वैन को आग लगा दी.
ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती पर भड़के अनिल विज, कहा- 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती
इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम
मूर्ती की बहन गीता की विकास उर्फ संजू के साथ दोस्ती थी. संदीप को इनकी दोस्ती के बारे में पता था तथा वह उनकी दोस्ती से नाखुश था. संदीप व मुर्ति के बीच भी अक्सर विवाद रहता था. दोनों बहनों ने मिलकर संदीप की हत्या का प्लान बनाया. इसके अलावा मृतक संदीप की करीब 17/18 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी भी थी. आरोपियों ने उसे हासिल करने के लिए वारदात को इतेफाकन हादसा दर्शाने का प्रयास किया था. मुर्ती ने अपने साथियों से वादा किया था कि पॉलिसी के पैसे मिलने के बाद पैसे आपस में बाट लेंगे.