रोहतक: विश्व हिन्दू परिषद की ओर से सीएए के समर्थन में देशभर में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत संत देशभर में घूमकर लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे. इस बात का ऐलान रोहतक पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने किया.
इसके साथ ही मिलिंद परांडे ने आरोप लगाया कि जिस तरह से सीएए का विरोध किया जा रहा है, उसके पीछे केरल की एक मुस्लिम संगठन का हस्तक्षेप है. जो कि मुसलमानों को सभी जगह भड़का रहा है और इससे हिंसक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने सीएए विरोध के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की जांच की मांग की.
ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा
उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद 25 मार्च से सीएए के पक्ष में जनजागरण अभियान चलाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीएए के बारे में अवगत कराया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया है जोकि स्वागत योग्य है. विश्व हिन्दू परिषद इस फैसले का स्वागत करता है.