रोहतक: वीरवार को रोहतक लघु सचिवालय में भगवतीपुर का एक युवक अपने परिवार समेत पहुंच गया. युवक के हाथ में पेट्रोल का केन था. जिसे लेकर युवक लघु सचिवालय के साथ पाने पार्क में बैठ गया और आत्मदाह की करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने युवक से तेल की केन, माचिस व लाइटर छीनकर शिकायतकर्ता को आला अधिकारियों से मिलवाया. एसपी मेधा भूषण ने आश्वासन देते हुए युवक को शांत किया और जांच के आदेश दे दिए.
रोहतक के लाखनमाजरा थाने के अंतर्गत आने वाले भगवतीपुर का 35 साल अमित आज अपने परिवार संग चुपचाप रोहतक के लघु सचिवालय पहुंचा. अमित के साथ उसकी पत्नी और मां के अलावा दो छोटे बच्चे भी थे. पूरा परिवार लघु सचिवालय के साथ बने एक पार्क में बैठ गया. अमित के हाथ में पेट्रोल का कैन भी था. जिसे खोलते ही पुलिस की नजर पड़ गयी. पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया की वह पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान है.
परिवार सहित लघु सचिवालय में आत्मदाह करने आया है. करीब आधे घंटे तक पुलिस युवक को समझाती रही. इस दौरान पेट्रोल की कुछ बुंदे युवक पर गिर गयी. जिससे मामला और भी गरमा गया. युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया है, की एक जमीनी विवाद के चलते उसकी मां के साथ मारपीट की गयी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की. लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष पर करवाई करने की बजाय उनके परिवार को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
साथ ही पूरे परिवार को झूठे मामले में फसा दिया है. अमित का ये भी कहना है कि दूसरा पक्ष पटवारी है. जिसकी ऊंची जान पहचान के चलते पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए अमित और उसके परिवार के पास आत्मदाह के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है. वहीं, आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारी अमित कुमार और उसके परिवार को समझा बुझा कर आला अधिकारियों के पास लेकर पहुंची.
ये भी पढ़ें: करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज की जा चुकी है जिसके बाद पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है. एएसपी मेधा भूषण ने कहा कि एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने उसके पास से पेट्रोल की केन, लाइटर व माचिस छीन ली. जिसके बाद मैंने खुद उसकी काउंसलिंग की और उसे आश्वासन दिया है, कि इस मामले में एक डीएसपी जांच करेंगे और जहां तक पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं. उसका भी मामला जांच के बाद ही सामने आएगा.