रोहतक: ओडिशा ओपन सुपर-100 बैडमिंटन खिताब जीतने वाली प्रदेश की बेटी उन्नति हुड्डा को सोमवार को जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (Unnati Hooda honored in Rohtak) की ओर से सम्मानित किया गया. एसोसिएशन की ओर से 21 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि और मोमैंटो व सम्मान पत्र दिया गया. उन्नति हुड्डा 14 साल उम्र में सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बनी हैं. बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा उन्नति को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी ताकि इसी तरह का बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर और भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम ऊंचा कर सके.
उन्नति को एसोसिएशन की तरफ से बेहतरीन इक्विपमेंट और फैसिलिटीज दिए जायेगा. वहीं रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्नति हुड्डा ने कहा कि वह अपने जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ साथ अपने कोच एवं माता पिता को दिया. उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में वह बिना किसी मानसिक दबाव के साथ खेली, जिस कारण से वह ओडिशा ओपन टाइटल जीती. सम्मान समारोह में रोहतक नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें- बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का हुआ जोरदार स्वागत, ओडिशा ओपन जीतकर रचा था इतिहास
गौरतलब है कि ओडिशा ओपन बैडमिंटन का सुपर-100 खिताब जीतकर उन्नति हुड्डा देश की सबसे युवा खिलाड़ी बनी हैं. फाइनल मुकाबले में उन्नति ने अपने से 6 साल बड़ी स्मित तोशनीवाल को 21-18, 21-11 को सीधे सेट में हराया. जबकि सेमीफाइनल मुकाबले में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को इंडिया ओपन में हराने वाली मालविका बसोड़ को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्नति हुड्डा बैंगलोर में हुई इनफोसिस इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज-2021 की रनर अप के रूप में रजत पदक भी जीत चुकी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP