रोहतक: हरियाणा में खट्टर सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों को इंटर स्टेट चलाने की स्वीकृति प्रदान की है. हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के बाद प्रदेश में नियमित रूप से बस सेवा को शुरू कर दिया है.
रोहतक बस डिपो से आज दो बस पंचकूला के लिए रवाना की गई. एक बस में 30 सवारी ही बैठाई गई. अन्य राज्यों को जाने के लिए भी कई बसें तैयार हैं मगर यात्री कम होने के कारण बस चलें नहीं पाई.
रोडवेज विभाग ने ये शर्त लगा दी कि रोडवेज को बस तभी जा सकती है. जब जाने के लिए एक बस में 25 यात्री होंगे. रोहतक बस स्टैंड पर सीएम खट्टर की बसें चलाने की घोषणा के बाद कुछ यात्री जरूर बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन 25 यात्री ना होने के कारण मायूस होकर वापस लौट गए.
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नियमित रूप से रोडवेज बस सेवा को शुरू कर दिया है. इससे सबसे ज्यादा मदद प्रवासी मजदूरों को मिल रही है. अभी रोडवेज बस में ट्रेवल करने के लिए यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुक करवा सकता है. मैन्युल बुकिंग अभी शुरू नहीं की गई है.