रोहतक: बरसी नगर रोहतक में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में पत्नी और अपने दो बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी ने भी खुदकुशी कर ली. मृतका के पिता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है. गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम को बरसी नगर में 32 वर्षीय आरएमपी डॉक्टर विनोद, 30 वर्षीय पत्नी सोनिया, 9 वर्षीय बेटी युविका व 7 वर्षीय बेटे अंश के शव मिले थे.
जांच में सामने आया कि विनोद ने पत्नी और दोनों को नशीला पदार्थ दे दिया और फिर चाकू से उनका गला काट दिया. बाद में खुदकुशी कर ली. पहले उसने रस्सी से खुदकुशी करने की कोशिश की. जब वो कामयाब नहीं हुआ तो शराब के नशे में इंजेक्शन लगा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि वारदात कई घंटे पहले हुई थी, क्योंकि मृतकों का खून जम चुका था. पुलिस को विनोद के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था.
जिसमें डिप्रेशन की वजह से हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस सुसाइड नोट की हैंड राइंटिंग की जांच कराएगी. रोहतक में ट्रिपल मर्डर मामले में पानीपत के मतलौडा निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उसने कहा है कि उसकी 4 बेटी व एक बेटा है. चारों बेटियां शादीशुदा हैं. एक बेटी सोनिया की शादी जींद के किला जफरगढ़ निवासी विनोद के साथ हुई थी.
जिसके पास एक बेटी युविका व बेटा अंश था. विनोद कुमार कन्हेली रोड पर लाइफ लाइन नाम से क्लीनिक चलाता था. मंगलवार देर शाम को छोटे दामाद विक्रम ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि बड़े भाई विनोद कुमार ने सोनिया, युविका व अंश की चाकू से हत्या कर दी है और खुद भी नशीली दवाइयों का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर ली. इस सूचना के बाद महेंद्र सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रोहतक में मौके पर पहुंचा. इस पूरे मामले में डीएसपी डॉक्टर रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतका सोनिया के पिता महेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.