ETV Bharat / state

शहीद संदीप की तेरहवीं पर उमड़ी भीड़, दी गई श्रद्धांजलि - haryana news

रोहतक के गांव बहलबा के संदीप पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए थे. समोवार को संदीप के घर कई पार्टी के नेता समेत स्थानीय लोगों ने आकर संदीप को श्रद्धांजलि दी.

शहीद संदीप की तेरवही पर उमड़ी भीड़, दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : May 27, 2019, 4:18 PM IST

रोहतक: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर रोहतक जिले के बहलबा गांव के संदीप खुद शहीद हो गए. सोमवार को संदीप की तेरहवीं थी. इस मौके पर संदीप के घर पूरे गांव के लोग पहुंचे. साथ ही कई नेता भी उनके घर संदीप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

शहीद के लिए सरकार का ऐलान

सरकार की ओर से कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने कहा कि शहीद के परिवार को 50 लाख रूपये दिये जाएंगे. इतना ही नहीं एक सरकारी नौकरी और शहीद की याद में स्मारक व जो भी शहीद के प्रोटोकॉल के अंदर आता वो सभी शहीद के सम्मान में किया जाएगा.

वहीं कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि शहीद संदीप ने पूरे देश में अपने गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा हमें उनके माता-पिता पर गर्व है, जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया.

रोहतक: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर रोहतक जिले के बहलबा गांव के संदीप खुद शहीद हो गए. सोमवार को संदीप की तेरहवीं थी. इस मौके पर संदीप के घर पूरे गांव के लोग पहुंचे. साथ ही कई नेता भी उनके घर संदीप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

शहीद के लिए सरकार का ऐलान

सरकार की ओर से कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने कहा कि शहीद के परिवार को 50 लाख रूपये दिये जाएंगे. इतना ही नहीं एक सरकारी नौकरी और शहीद की याद में स्मारक व जो भी शहीद के प्रोटोकॉल के अंदर आता वो सभी शहीद के सम्मान में किया जाएगा.

वहीं कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि शहीद संदीप ने पूरे देश में अपने गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा हमें उनके माता-पिता पर गर्व है, जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया.





---------- Forwarded message ---------
From: jain mohammad <vanshseroha@gmail.com>
Date: Mon 27 May, 2019, 12:42
Subject: महम शहीद संदीप की तेरवी
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-H1qy4OLF9B

27.05.2019 हरियाणा महम से जैन मोहम्मद रिपोर्ट।
पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर रोहतक़ जिले के बहलबा गवां का सन्दीप देश पर न्योछावर हुआ था।आज शहीद संदीप की 13 की रस्म की गई।उनकी 13 वी की रस्म प्रकिर्या उनके गांव बलम्बा में कई गई।शहीद  सन्दीप को श्रद्धांजलि देने में पूरे गांव बलम्बा के ग्रामीण व राजनीतिक पार्टियों के नेता श्रदांजलि देने पहुचे।कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधायक आनंद सिंह दांगी व बीजेपी सरकार की तरफ से कार्यकरणी सदस्य शमशेर खरकड़ा व जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू ने शिरकत की।शहीद सन्दीप की शहादत पर जहां देश को गर्व हैं, वही भले ही पत्नी व मां की आंखों से आंसू नही रुक रहे हैं, लेकिन उन्हें संदीप की शहादत पर गर्व है। 
वही सरकार की तरफ से कार्यकरणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने कहा कि शहीद के परिवार को 50 लाख रूपये व एक सरकारी नोकरी व शहीद की याद में स्मारक व जो भी शहीद के प्रोटोकाल के अंदर आता वे सब शहीद के सम्मान के लिए पूरा किया जाएगा।
वही कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि शहीद सन्दीप ने पूरे देश का गांव बलम्बा का व अपने माता पिता का नाम रोशन किया आज हमें गर्व है शहीद सन्दीप पर ओर उनके माता पिता पर जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।
रोहतक से जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू ने कहा कि शहीद सन्दीप की शहादत  पर पूरा देश गोर्वमित महशुस कर रहा और में सभी युवाओ से अपील करता हु की शहीद सन्दीप से प्रेणा लेकर देश की शहादत के लिए हरदम तैयार रहे।कुंडू ने कहा में ऐसे वीर सपूत को जन्म देने वाली माता को पिता को सलाम करता हु ओर शहीद के परिवार के लिए हर समय सहायता के लिए तैयार रहेंगे।
शॉट पांच।
बाईट 6 शमशेर खरकड़ा कार्यकरणी सदस्य बीजेपी।
बाईट 7 आंनद सिंह दांगी विधायक।
बाईट 8 बलराज कुंडू जिला परिषद चेयरमैन रोहतक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.