रोहतक: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर रोहतक जिले के बहलबा गांव के संदीप खुद शहीद हो गए. सोमवार को संदीप की तेरहवीं थी. इस मौके पर संदीप के घर पूरे गांव के लोग पहुंचे. साथ ही कई नेता भी उनके घर संदीप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
शहीद के लिए सरकार का ऐलान
सरकार की ओर से कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने कहा कि शहीद के परिवार को 50 लाख रूपये दिये जाएंगे. इतना ही नहीं एक सरकारी नौकरी और शहीद की याद में स्मारक व जो भी शहीद के प्रोटोकॉल के अंदर आता वो सभी शहीद के सम्मान में किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा कि शहीद संदीप ने पूरे देश में अपने गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा हमें उनके माता-पिता पर गर्व है, जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया.